RRB NTPC Mock Test in Hindi for free on practice of upcoming exam in 2025. Full paper of 100 questions from GK, Maths and reasoning as per latest exam pattern and syllabus.
General Awareness
प्रश्न 1 : भारत में , किसी राज्य की न्यायिक सेवा में जिला न्यायाधीशों के अलावा अन्य व्यक्तियों की नियुक्ति _____________________ दवारा की जाती हैं?
a) भारत के राष्ट्रपति
b) राज्य के राज्यपाल
c) प्रधानमन्त्री
d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
प्रश्न 2 : शंभू महाराज, निम्नलिखित मे से किस नृत्य शैली से संबंधित एक प्रसिद्ध व्यक्ति थे ?
a) कथकली
b) मणिपुरी
c) ओड़िसी
d) कथक
प्रश्न 3 : ‘अलकप (Alkap) झारखण्ड और ____________ के कुछ हिस्सों में प्रचलित एक ग्रामीण नृत्य – नाटक प्रदर्शन हैं |
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) पश्चिम बंगाल
d) छत्तीसगढ़
प्रश्न 4 : 1955 में, ग्राम और लघु – उद्योग समिति, जिसे _____________ भी कहा जाता हैं, ने ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए लघु उद्योगों के उपयोग की संभावना पर ध्यान दिया था |
a) कर्वे समिति
b) गाँधी समिति
c) नरसिम्हम समिति
d) नेहरु समिति
प्रश्न 5 : राजस्थानी वास्तुकला को किस नाम से भी जाना जाता हैं ?
a) ग्रीकों – रोमन
b) मारू – गुर्जर
c) इंडो – सारसेनिक
d) शर्की
प्रश्न 6 : जनसंख्या के घनत्व को मानव और ______________ के बीच अशोधित संबंध के रूप में जाना जाता हैं |
a) भूमि
b) पूंजी
c) विकास
d) परिवार
प्रश्न 7 : आन्दोलन शुरू करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ______________ सत्र में भारत छोड़ो संकल्प अनुमोदित किया गया था |
a) नागपुर
b) बॉम्बे
c) लखनऊ
d) बांकीपुर
प्रश्न 8 : उस मुगल बादशाह की पहचान करें, जिसे उसके बेटों के बीच हुए उत्तराधिकार के युद्ध के बाद आगरा में जीवन भर के लिए कैद कर दिया गया |
a) शाहजहाँ
b) बहादुर शाह
c) औरंगजेब
d) जहांदार शाह
प्रश्न 9 : भारत का संघीय न्यायालय ___________ के अधिनियम द्वारा दिल्ली में स्थापित किया गया था |
a) 1919
b) 1905
c) 1935
d) 1908
प्रश्न 10: निम्नलिखित मे से किस व्यक्ति ने जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के बाद अपनी नाइटहुड की उपाधि को त्याग दिया था?
a)सैय्यद अहमद खान
b) जे सी बोस
c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
d) सी वी रमन
प्रश्न 11 : निम्नलिखित मे से कौन -सा उपन्यास जॉर्ज ऑरवेल द्वारा लिखा गया?
a) फारेनहाइट
b) ब्रेव न्यू वर्ल्ड
c) एनिमल फार्म
d) प्राइड एंड प्रीजूडिस
प्रश्न 12 : किसे कोशिका का पावरहाउस कहा जाता हैं?
a) कोशिका द्रव्य
b) माइटोकॉन्ड्रिया
c) केन्द्रक
d) क्लोरोप्लास्ट
प्रश्न 13: निम्नलिखित मे से तेल क्षेत्रों का कौन सा समूह असम में स्थित हैं ?
a) डिगबोई और नहरकटिया
b) अंकलेश्वर और कलोल
c) कोस्म्बा और लुनेज
d) मेहसाणा और नवगाम
प्रश्न 14 : गर्भाशय, आँख की पुतली और श्वसन नली में किस प्रकार की पेशियां होती हैं?
a) अरेखित पेशियां / चिकनी पेशियां
b) कंकाल पेशियां
c) ह्रदय पेशियां
d) रेखित पेशियां
प्रश्न 15: निम्नलिखित में से कौन सा राज्य बोनालू उत्सव से संबंधित हैं?
a) तमिलनाडू
b) तेलंगाना
c) कर्नाटक
d) केरल
प्रश्न 16: कालिदास ______________ के दरबार में एक प्रसिद्ध कवि थे |
a) चंन्द्रगुप्त
b) पुष्यमित्र शंगु
c) हर्षवर्धन
d) कनिष्क
प्रश्न 17: चौरी- चौरा कांड के बाद महात्मा गाँधी ने असहयोग आंदोलन को स्थगित कर दिया था। चौरी – चौरा निम्नलिखित में से कहाँ स्थित हैं?
a) लखनऊ
b) गोरखपुर
c) मेरठ
d) मथुरा
प्रश्न 18: देश में पहली बार, निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने ‘द्रष्टि के आधिकार के उद्देश्य से द्र्ष्टिहीनता नियंत्रण के लिए निति लागू की हैं?
a) केरल
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) तमिलनाडु
प्रश्न 19: निम्नलिखित में से कौन सी नदी भारत के तटीय मैदान से संबंधित नहीं हैं?
a) कावेरी
b) ब्रहापुत्र
c) कृष्णा
d) महानदी
प्रश्न 20 : एथिलीन (C2H4) में कार्बन परमाणुओं का संकरण क्या हैं?
a) sp3d
b) Sp
c) sp3
d) sp2
प्रश्न 21 : डांग दरबार मेला हर साल किस भारतीय राज्य में आयोजित किया जाता हैं?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) मध्य प्रदेश
प्रश्न 22 : तम्बाकू का धुआँ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं? क्योकिं उसमें होता हैं?
a) कार्बन मोनाॅॅक्साइड
b) निकोटीन
c) मेलाथीन
d) एथलीन
प्रश्न 23 : आधुनिक राजनैतिक दर्शन का पिता किसे कहा जाता हैं?
a) पेट्रोक
b) गुटेनबर्ग
c) सर्वेन्टीज
d) मैकियावेली
प्रश्न 24 : निम्नलिखित मई से कौन सा स्टेम सेल का प्रकार नहीं हैं ?
a) नाभि रज्जु
b) भ्रूण
c) भ्रूण – मूलीय
d) मेद
प्रश्न 25 : यू. एस. ए का रास्ट्रीय खेल कौन सा हैं?
a) वाटर पोलो
b) रग्बी
c) पोलो
d) बेसबॉल
प्रश्न 26 : भारत का संविधान _________________ को लागू हुआ?
a) 26.01.1950
b) 15.08.1947
c) 22.08.1947
d) 01.01.1950
प्रश्न 27 : निम्नलिखित में से कौन भारतीय रेलवे के एक क्षेत्र (जोन) को नहीं दर्शाता हैं?
a) SECR
b) ECOR
c) NWR
d) EWR
प्रश्न 28 : जम्मू और कश्मीर में, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने निम्न में से किसके लिए ‘साथ नामक पहल कि शुरुआत की हैं?
a) स्वयं सहायता समहू (SHG) महिलाएं
b) निर्माण कार्य मैं लगे श्रमिक
c) स्तनपान कराने वाली माताएंं
d) चिकित्सक
प्रश्न 29 : भारत के संविधान के अनुच्छेद 6 (b) (i) के अनुसार, उस प्रत्येक व्यक्ति को भारत कि नागरिकता का अधिकार हैं, जिसने ______________ से पहले पाकिस्तान से प्रवजन किया हैं और वह अपने प्रवजन कि तिथि से भारत के राज्यक्षेत्र में सामान्य रूप से निवास क्र रहा हैं|
a) 18 जुलाई 1949
b) 17 जून 1947
c) 19 जुलाई 1948
d) 18 अगस्त 1947
प्रश्न 30 : भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण से संबंधित हैं?
a) 18
b) 21
c) 20
d) 19
प्रश्न 31: किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने डार्ट नामक अपनी तरह का पहला मिशन शुरू किया हैं?
a) रोस्कोस्मोस
b) नासा
c) इसरों
d) जाक्सा
प्रश्न 32 : एमएस-वर्ड (MS – WORD) की निम्न में से कौन सी विशेषता /फीचर टेक्स्ट को उसके बीच से एक रेखा खीचकर क्राॅॅस करती हैं?
a) स्ट्राइकथ्रू
b) सबस्क्रिप्ट
c) पेजिनेशन
d) अंडरलाइन
प्रश्न 33 : अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (IRRI) का मुख्यालय किस देश में स्थित हैं?
a) फिलीपींस
b) जापान
c) चीन
d) मलेशिया
प्रश्न 34 : विद्युत बल्ब में प्रकाश देने वाले पतले तार को ____________________ कहा जाता हैं|
a) फिलामेंट
b) प्रतिरोध
c) रिले
d) फ्यूज
प्रश्न 35 : एशिया पावर इंडेक्स 2024 में भारत किस देश को पछाड़कर एशिया का तीसरा सबसे शक्तिशाली देश बनकर उभरा है?
a) चीन
b) दक्षिण कोरिया
c) जापान
d) रूस
प्रश्न 36 : किस तारीख को मेक इन इंडिया पहल के 10 वर्ष पूरे हुए?
a) 15 अगस्त 2024
b) 1 जनवरी 2024
c) 25 सितंबर 2024
d) 5 अक्टूबर 2024
प्रश्न 37 : भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 2024 के निदेशक कौन हैं?
a) अनुराग कश्यप
b) शेखर कपूर
c) जोया अख्तर
d) राजकुमार हिरानी
प्रश्न 38 : ओणम के दौरान किस महान राजा की वार्षिक यात्रा मनाई जाती है?
a) राजा अशोक
b) राजा महाबली
c) राजा विक्रमादित्य
d) राजा हर्ष
प्रश्न 39 : पुरुष एकल में 2024 यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब किसने जीता?
a) नोवाक जोकोविच
b) डेनियल मेदवेदेव
c) जननिक सिनर
d) टेलर फ्रिट्ज़
प्रश्न 40 : ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
a) 23 जनवरी
b) 16 सितंबर
c) 10 नवंबर
d) 5 दिसंबर
Mathematics
प्रश्न 1 : सरलीकृत करें : 253 – 753 + 503
a) – 281250
b) 271250
c) 281350
d) – 281450
प्रश्न 2 : दो उम्मीदवारों के बीच हुए एक चुनाव में, पहले उम्मीदवार कुल वैध मतों के 75% मत मिलते हैं | यदि 2,48,000 मतों मई से 20 % मत अमान्य हैं, तो दुसरे उम्मीदवार के पक्ष में कितने मत पड़े?
a) 46800
b) 49600
c) 56600
d) 53800
प्रश्न 3 : छह अंकों कि एक संख्या 33 से विभाज्य हैं| यदि संख्या में 21 जोड़ा जाता हैं, तो इस प्रकार प्राप्त नई संख्या _______________ से भी विभाज्य हैं|
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5
प्रश्न 4 : कितनी वर्षिक क़िस्त चार वर्षों में 12% साधारण ब्याज प्रति वर्ष पर देय Rs. 3, 658 के ऋण को समाप्त करेगी?
a) Rs. 775
b) Rs. 825
c) Rs. 725
d) Rs. 750
प्रश्न 5 : एक भाग प्रश्न में , भाजक भागफल का 13 गुना और शेषफल का 6 गुना है यदि शेषफल 39 हैं, तो भाज्य ज्ञात करें|
a) 4,800
b) 4,251
c) 4, 576
d) 4,240
प्रश्न 6 : निम्नलिखित तालिका विभिन्न वर्षों में कारखनों में वाशिंग मशीनों के उत्पादन (हजारों में ) को दर्शाती हैं किस वर्ष कारखाने Q में वाशिंग मशीनों का उत्पादन कारखाने R से अधिक था?
कारखाना /वर्ष | 2001 | 2002 | 2003 | 2004 | 2005 |
P | 28 | 23 | 27 | 31 | 29 |
Q | 14 | 18 | 25 | 22 | 30 |
R | 31 | 29 | 33 | 30 | 23 |
S | 23 | 28 | 36 | 35 | 27 |
a) 2002
b) 2005
c) 2003
d) 2004
प्रश्न 7 : एक बस 30 घंटे में 1200 km की दूरी तय करती हैं| इसकी औसत चाल m/s में क्या हैं?
a)
b)
c)
d)
प्रश्न 8 : दो संकेंद्रित वृतों की त्रिज्याएं 27 cm और 18 cm हैं वृतों की परिसीमाओं से घिरी बंद आकृति का क्षेत्रफल (cm2 में) कितना है?
a) 288
b) 504
c) 405
d) 505
प्रश्न 9 : यदि 8 पुरुष या 16 महिलाएं या 32 लडके एक कार्य को 8 महीने में पूरा कर सकते हैं, तो 4 पुरुष , 4 महिलाएं और 4 लडके मिलकर उस कार्य को कितने महीने में पूरा कर सकते हैं?
a)
b)
c)
d)
प्रश्न 10 : P और Q एक कार्य को क्रमशः 4 दिन और 12 दिन में पूरा कर सकते हैं| P से कार्य कि शुरुआत करके वे एकांतर दिनों में कार्य करते हैं| कार्य कितने दिनों में पूरा होगा?
a) 4 दिन
b) 6 दिन
c) 3 दिन
d) 8 दिन
प्रश्न 11 : एक ग्राइंडर का अंकित मूल्य रु. 3,000 था और डीलर ने उस पर 20 % और 15% कि क्रमिक छूट की पेशकश की| उसने ग्राइंडर कितने में बेचा?
a) रु 2,040
b) रु 2,200
c) रु 2,000
d) रु 2,400
प्रश्न 12 : एक ऐसे समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात करें जिसकी भुजाएं 16 cm लंबाई वाली हैं|
a) 62 cm2
b) 64 cm2
c) 60 cm2
d) 66 cm2
प्रश्न 13 : एक घनाभ की विमाएँँ 8 cm 12 cm और 14 cm हैं संम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए|
a) 752 cm2
b) 753 cm2
c) 754 cm2
d) 751 cm2
प्रश्न 14 : एक बस अपनी यात्रा के पहले 70 km को 40 मिनट में और शेष 60 km को 30 मिनट में तय करती हैं | बस की औसत चाल (km/h मे) कितनी हैं?
a)
b)
c)
d)
प्रश्न 15 : दो स्टेशन T1 और T2 एक-दुसरे से 300 km की दुरी पर हैं एक कार स्टेशन T1 से 8 am पर चलना शुरू करती हैं और स्टेशन T2 की और 45 km/hr की चाल से चलती हैं 10 am पर एक दूसरी कार स्टेशन T2 से T1 की ओर 60 km/hr की चाल से चलना शुरू करती हैं l दोनों कारें किस समय मिलेंगी?
a) 1 : 00 p.m
b) 11 : 00 a.m
c) 12 : 00 p.m
d) 10 : 00 a.m
प्रश्न 16 : 3 : 4, 5 : 8, 1 : 2, 6 : 9 अनुपात मे सबसे बड़ा कौन – सा अनुपात होगा?
a) 5 : 8
b) 3 : 4
c) 6 : 9
d) 1 : 2
प्रश्न 17 : यदि किसी गोले की त्रिज्या दोगुनी कर दी जाए, तो गोले का आयतन पिछले आयतन का _______ गुना हो जाता हैं|
a) दो
b) आठ
c) चार
d) एक
प्रश्न 18 : निम्नलिखित में से कौन – सी संख्या, 9 से विभाज्य हैं?
a) 132490
b) 350846
c) 941201
d) 553986
प्रश्न 19 : (0.3-0.2) (0.32 + 0.3 × 0.2 + 0.22) व्यंजक को सरल कीजिए|
a) 0.019
b) 0.027
c) 0.053
d) 0.035
प्रश्न 20 : यदि एक 9 अंकों की संख्या , 72 से विभाज्य हैं, का मान ज्ञात कीजिए|
a) 64
b) 32
c) 28
d) 16
प्रश्न 21 : रु 1,250 की धनराशि % वर्षिक साधारण ब्याज की दर पर तीन वर्ष के लिए उधार दी जाती हैं| ब्याज ( रु में) ज्ञात कीजिए|
a) 215.75
b) 206.25
c) 210.25
d) 200.00
प्रश्न 22 : एक ट्रक पहले घंटे मे 75 km और दुसरे घंटे में 33 km की यात्रा करता हैं | ट्रक की औसत चाल ज्ञात कीजिए (km/h में) |
a) 42
b) 108
c) 54
d) 60
प्रश्न 23 : एक कलाई घड़ी रु 3,000 में खरीदी गई और रु 3 ,500 में बेचीं गई | लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए
a) 19.58 %
b) 16.66 %
c) 18.33 %
d) 20.50 %
प्रश्न 24 : 12 संख्याओं का औसत 47 हैं पहली 5 संख्याओं का औसत 45 हैं और अगली 4 संख्याओं का औसत 52 हैं यदि 10 वी संख्या, 11 वी संख्या 10 कम हैं और 12 वी संख्या से 5 अधिक हैं, तो 11 वी और 12 वी संख्याओं का औसत क्या होगा ?
a) 42.5
b) 44.5
c) 46.5
d) 47.5
प्रश्न 25 : यदि sinA +cosA = हैं , तो tanA + cotA का मान ज्ञात कीजिए |
a)
b)
c)
d)
प्रश्न 26 : A और B एक कार्य को क्रमशः 15 दिन ओर 30 दिन मे कर सकते हैं | वे एक साथ कार्य करना शुरू करते हैं, लेकिन A, 3 दिन बाद कार्य छोड़ देता हैं शेष कार्य को पूरा करने में B को कितना समय लगेगा?
a) 28 दिन
b) 24 दिन
c) 32 दिन
d) 21 दिन
प्रश्न 27 : नीचे दिया गया पाई चार्ट विभिन्न मंदों पर एक परिवार के मासिक खर्च ( रुपये में ) को दर्शाता हैं यदि कुल आय रु 70,560 हैं, तो शिक्षा और किराए पर खर्च की गई राशि के बीच अंतर ज्ञात करें |
a) रु 8,047
b) रु 7,804
c) रु 8,407
d) रु 7, 056
प्रश्न 28 : 2023 के दौरान, एक शहर की जनसंख्या में 8% की वृद्धि हुई और 2024 में, इसमें 10% की वृद्धि हुई 2024 के अंत में इसकी जनसंख्या 47520 थी 2023 के अंत में शहर कि जनसंख्या कितनी थी?
a) 42300
b) 43200
c) 40000
d) 44000
प्रश्न 29 : एक तालाब की विमाएँ 20 m, 14 m और 6 m हैं | तालाब की धारिता ज्ञात करें|
a) 1680 m3
b) 1280 m3
c) 1460 m3
d) 1520 m3
प्रश्न 30 : यदि और , तो का मान ज्ञात करें|
a) 82
b) 78
c) 64
d) 74
सामान्य बुद्धि (General Intelligence)
प्रश्न 1 :अक्षरों के उस संयोजन का चयन कीजिए जिसे दी गई श्रृंखला के रिक्त स्थानों में बाएं से दाएं क्रमिक रूप से रखने पर श्रृंखला पूरी हो जाएंगी|
C _ _ B A C C _ _ A C C D _ _ C _ D _ A
a) C D D B B A C B
b) C D B D B A C B
c) C D D B A B C B
d) D C D B B C A B
प्रश्न 2 : एक निश्चित कूट भाषा में ‘PEDAGOGY’ को ‘QGGECLEX’ और CLASSICS’ को DNDWOFAR’ लिखा जाता हैं| समान कूट भाषा में ‘TOGETHER’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
a) UQJIPECQ
b) RUJIPEQC
c) UJRPIECQ
d) RUIJPECQ
प्रश्न 3 : उस विकल्प का चयन कीजिए, जो तार्किक और सार्थक क्रम में दिए गए शब्दों के सही व्यवस्थापन को दर्शाता हैं|
1. ऊन
2. दुकाने
3. वस्त्र
4. सूत
5. भेड़
a) 5, 1, 3, 4, 2
b) 1, 5, 4, 3, 2
c) 5, 1, 4, 2, 3
d) 5, 1, 4, 3, 2
प्रश्न 4 : एक निश्चित कूट भाषा में ‘LIFE’ को ‘4765’ और ‘MEAT’ को ‘9142’ के रूप में कुटबद्ध किया जाता हैं| इसी कूट भाषा में ‘E’ के लिए कूट क्या होगा?
a) 4
b) 7
c) 1
d) 5
प्रश्न 5 : एक निश्चित कूट भाषा में ,
A + B का अर्थ हैं A, B का पिता हैं
A – B का अर्थ हैं A, B का भाई हैं
A × B का अर्थ हैं A, B की पुत्री हैं
A ÷ B का अर्थ हैं A, B की बहन हैं|
उपर्युक्त के आधार पर, यदि ‘ T- M + H ÷ K × J’ हैं, तो J, T से किस प्रकार संबंधित हैं?
a) भाई कि पत्नी
b) माँ
c) बहन
d) माँ की बहन
प्रश्न 6 : जब दर्पण को दर्शाए गए अनुसार MN पर रखा जाता हैं, तो दी गई आकृति के सही दर्पण प्रतिबम्ब का चयन करें|
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
प्रश्न 7 : एक निश्चित तर्क अनुसरण करते हुए 26, 12 से संबंधित हैं| उसी तर्क का अनुसरण करते हुए 36, 18 से संबंधित हैं | उसी तर्क का उपयोग करते हुए निम्न में से कौन सी संख्या 20 से संबंधित हैं ?
a) 53
b) 42
c) 35
d) 45
प्रश्न 8 : दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढिए| कथनों में दी गई सूचना को सत्य मानते हुए, चाहे यह सामान्यतया ज्ञात तथ्यों से असंगत प्रतीत होती हो, तय कीजिए की दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा/ से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता हैं करते हैं
कथन :
सभी मोटर, जलपोत हैं|
कुछ जलपोत, प्याले हैं |
कोई जलपोत, हथौड़ा नहीं हैं |
निष्कर्ष :
i) कुछ मोटर, हथौड़े हैं
ii) कुछ प्याले, मोटर हैं
iii) कुछ प्याले, हथौडे नहीं हैं
a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं
b) निष्कर्ष I, II और III सभी अनुसरण करते हैं
c) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता हैं
d) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष III अनुसरण करता हैं
प्रश्न 8 : उस आकृति की पहचान कीजिए जिसे प्रश्न – चिन्ह (?) के स्थान पर रखने पर श्रृंखला तार्किक रूप से पूर्ण हो जाएगी|
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
प्रश्न 9 : एक पासे के अलग -अलग फलकों पर छह: अंक 1, 2, 3, 4, 5 और 6 लिखे गए हैं दी गई आकृति में इस पासे के तीन स्थितियों को दिखाया गया हैं संख्या के विपरीत फलक पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए |
a) 4
b) 2
c) 1
d) 6
प्रश्न 10 : दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो चिन्हों को परस्पर बदला जाना चाहिएं?
289 + 17× 12 ÷ 216 – 300 = 120
a) ÷ और –
b) – और +
c) ÷ और +
d) + और ×
प्रश्न 11 :एक निश्चित कूट भाषा में, ‘you were there’ को pu sg ka’ के रूप में कुटबद्ध किया जाता हैं और’ there are branches’ को sg np tu’ के रूप में कुटबद्ध किया जाता हैं| दी गई भाषा में ‘there’ को किस प्रकार कुटबद्ध किया गया हैं?
a) pu
b) ka
c) np
d) sg
प्रश्न 12 : दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती हैं |
15, 20, 45, 170, ?
a) 795
b) 840
c) 645
d) 520
प्रश्न 13 : उस विकल्प का चयन करें जो तीसरें शब्द से उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार दूसरा शब्द , पहले शब्द से संबंधित हैं |
धातु : अयस्क : : रबड़ : ?
a) फाइबर
b) संस्फुर
c) जूट
d) लैटेक्स
प्रश्न 14 : उस विकल्प का चयन करें, जिसमें संख्याएं ठीक उसी प्रकार संबंधित हैं, जिस प्रकार दिए गए संख्या युग्म की संख्याएं संबंधित हैं|
6 : 54
a) 2 : 9
b) 10 : 108
c) 4 : 16
d) 8 : 76
प्रश्न 15 : उस विकल्प का चयन करें, जिसमे संख्याएं ठीक उसी प्रकार संबंधित हैं, जिस प्रकार निम्न सेट की संख्याएं संबंधित हैं|
{8, 17, 15}
a) {3, 8, 5}
b) {9, 15, 11}
c) {7, 25, 24}
d){6, 10, 9}
प्रश्न 16 : लड़कों और लड़कियों वाली कक्षा में, 85 सेब बांटे जाने हैं| यदि प्रत्येक लड़के को 5 सेब मिलते हैं, तो प्रत्येक लड़की को 7 सेब मिलेंगे और यदि प्रत्येक लड़के को 4 सेब मिलते हैं, तो प्रत्येक लड़की को 9 सेब मिलेंगे| कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
a) 19
b) 17
c) 15
d) 14
प्रश्न 17 : चार शब्द दिए गए हैं, जिनमे से तीन किसी प्रकार समान हैं और एक असंगत हैं असंगत शब्द का चयन करें|
a) समाप्ति
b) प्रगति
c) विदाई
d) निष्कर्ष
प्रश्न 18 : विनीत , अंतिमा का पति हैं| देव, कुशा का भाई हैं| शालिनी, कुशा की माँ की माँ हैं देव, विनीत का पुत्र हैं अंतिमा का शालिनी से संबंध हैं?
a) बेटी
b) मामी
c) माँ
d) बहन
प्रश्न 19 : जिस प्रकार ‘संगीतकार ‘, ‘पियानों’ से संबंधित हैं, ठीक उसी प्रकार ‘किसान’ ,’________________’ से संबंधित हैं |
a) बैल
b) खेत
c) खेती
d) हल
प्रश्न 20 : निम्न आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
a) 20
b) 28
c) 30
d) 24
प्रश्न 21 : यदि निम्नलिखित आंंकड़े का माध्य 11 हैं, तो ‘K’ का मान ज्ञात कीजिए |
11, 19, 5, 10, k, 13, 12, 8, 15, 14
a) 13
b) 12
c) 3
d) 11
प्रश्न 24 : यदि X, Y कि बहन हैं Z, Y की माँ हैं, A, Z का पिता हैं और B, A की माँ हैं, तो X का A से क्या संबंध हैं?
a) माँ
b) बेटी
c) पिता की माँ
d) बेटी की बेटी
प्रश्न 1 : दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें, जो इसमें प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आ सकती हैं|
a) 6
b) 11
c) 18
d) 7
प्रश्न 25 : उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरे शब्द के साथ वही संबंध है, जो दुसरे शब्द का पहले शब्द से हैं| आर के नारायण : उपन्यास : : आर के लक्ष्मण : ?
a) कला
b) कॉमिक्स
c) विज्ञापन
d) कार्टून
प्रश्न 26 : चार अक्षर – युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत हैं | असंगत का चयन करें |
a) A – E
b) L – P
c) T – X
d) U – Z
प्रश्न 27 : दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उन संख्याओं का चयन करें, जो इसमें प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आ सकती हैं|
a) 30, 18
b) 40, 42
c) 30, 29
d) 18, 10
प्रश्न 28 : यदि ‘+’ का अर्थ ‘भाग’ हैं, ‘-‘ का अर्थ ‘जोड़’ हैं, ‘×’ का अर्थ ‘घटाना’ हो और ‘/’ का अर्थ ‘गुणा’ हैं, तो निम्नलिखित का मान ज्ञात कीजिए :
[{(15× 10) – (3/5)} + (12 – 8)]/1
a) 1
b) 0
c) 10
d) 2
प्रश्न 30 : यदि एक विशेष कूट भाषा में MOANA को 132 लिखा जाता हैं, उसी भाषा में CROOD कों कैसे लिखा जाएगा?
a) 165
b) 173
c) 158
d) 55