SSC CHSL Mock Test Maths Questions in Hindi

Mock Test of SSC CHSL Quantitative Aptitude- Maths Questions in Hindi. All MCQs with answer and Solution for free online practice. Test is based on the syllabus of Tier-I syllabus of SSC CHSL Exam and previous year papers. This Mock is very useful for practice of Maths Questions, improve the speed and accuracy for all SSC and other Govt job Exams.

SSC CHSL Practice Mock Test Maths

The Instruction for the Practice Mock Test is given following.

  • Quantitative Aptitude (Maths) Questions in Hindi
  • Number of Questions – 25 (Daily New Practice Mock Test)
  • Correct Answer immediately after making your choice.
  • Immediate Result with answers and explanation (Solution)
  • No Registration Required
  • Free for students practice
 

Results

#1. एक परीक्षा में, एक छात्र को पास होने के लिए 36% अंक प्राप्त करने होंगे। 190 अंक प्राप्त करने वाला एक छात्र 35 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गया। उस परीक्षा में कुल अंक हैं |

#2.

यदि W1 : W2 = 2 : 3 और W1 : W3 = 1 : 2 तो W2 : W3 है

#3. किसी संख्या को 7 से गुणा करने पर गुणनफल के सभी अंक 3 के रूप में आते हैं। ऐसी सबसे छोटी संख्या है ?

#4. a, b का उच्चतम समापवर्तक 12 है, a, b धनात्मक पूर्णांक हैं और a > b > 12. (a, b) के सबसे छोटे मान क्रमशः हैं

HCF of a and b = 12
Numbers = 12x and 12y where x and y are prime to each other.
a > b > 12
a = 36; b = 24

#5. तीन संख्याओं में से पहली संख्या दूसरी से दोगुनी है और दूसरी तीसरी संख्या से तीन गुनी है। यदि इन 3 संख्याओं का औसत 20 है, तो सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्याओं का योग है |

#6. मान लीजिए कि ‘x’ संख्या में पुरुष किसी काम को 30 दिन में पूरा कर सकते हैं। यदि 6 पुरुष और होते, तो काम 10 दिन कम में पूरा हो सकता था। पुरुषों की मूल संख्या है ?

#7. 400 रुपये की राशि 4 वर्ष में 480 रुपये हो जाती है। यदि ब्याज दर 2% बढ़ा दी जाए तो राशि क्या होगी?

#8. एक व्यक्ति ने 5% वार्षिक साधारण ब्याज पर बैंक में 6000 की राशि जमा की। दूसरे व्यक्ति ने 8% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर 5000 जमा किए। दो वर्ष बाद, उनके ब्याज का अंतर होगा:

#9. 18 वस्तुओं का क्रय मूल्य 15 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है। लाभ प्रतिशत है|

#10. A, B और C का औसत वजन 45 किलोग्राम है। यदि A और B का औसत वजन 40 किलोग्राम है और B और C का औसत वजन 43 किलोग्राम है, तो B का वजन (किलोग्राम में) है:

#11. 7 महीने बाद देय एक बिल का वर्तमान मूल्य 1200 रुपये है और यदि बिल 2\frac12 वर्ष के अंत में देय होता तो इसका वर्तमान मूल्य 1016 रुपये होता। दर प्रतिशत है |

#12. जल कर में 20% की वृद्धि की गई है, लेकिन इसकी खपत में 20% की कमी की गई है। तो धन के व्यय में वृद्धि या कमी होगी|

#13. एक कक्षा में 60% विद्यार्थी हिंदी में तथा 45% विद्यार्थी संस्कृत में उत्तीर्ण होते हैं। यदि उनमें से 25% कम से कम एक विषय में उत्तीर्ण होते हैं, तो कितने प्रतिशत विद्यार्थी दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण होते हैं?

Explanation: 25% of students pass in at
least one subject, i.e., they pass in one or
both subjects.
∴ Percentage of students who don’t pass
or fail in both subjects
= (100 − 25) % = 75

#14. \frac18+\frac{1}{8^2}+\frac{1}{8^3}+\frac{1}{8^4}+\frac{1}{8^5} का दशमलव के तीन स्थानों तक सरलीकरण करने पर प्राप्त होता है ?

#15. एक वस्तु को 651 रुपये में बेचने पर 7% की हानि होती है। उस वस्तु का क्रय मूल्य है |

#16. एक निश्चित धनराशि पर 5% वार्षिक ब्याज दर से 2 वर्षों के लिए साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 15 रुपये है। तो धनराशि है :

#17. एक कक्षा के 40 छात्रों की औसत आयु 15 वर्ष है। जब 10 नए छात्रों को प्रवेश दिया जाता है, तो औसत 0.2 वर्ष बढ़ जाता है। नए छात्रों की औसत आयु है|

#18. 7 से विभजित हो सकने वाली प्रथम छह विषम संख्याओं का औसत क्या है |

#19. 52 + 62 +72 … + 102 का मान है

#20. 252.5 : 53 का अनुपात समान है|

#21. यदि 10 वस्तुओं का क्रय मूल्य 9 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ या हानि प्रतिशत होगा |

#22. वेतन में कितने प्रतिशत की कमी से 20 प्रतिशत की वृद्धि रद्द हो जाएगी?

#23. अनुक्रम 36, 81, 144, 225, 256, 441 का गलत अंक है ?

#24. एक पिता की आयु का उसके पुत्र की आयु से अनुपात 5 : 2 है। यदि उनकी आयु का वर्षों में गुणनफल 1000 है, तो 10 वर्ष बाद पिता की आयु (वर्षों में) होगी ?

#25. अनुक्रम 169, 144, 121, 100, 82, 64, 49 में गलत संख्या ज्ञात कीजिए

Previous
FINISH

Press Finish to Submit and view the Result.

Above Questions Quiz are from the previous year exams conducted by Staff Selection Commission – SSC and very useful for upcoming CHSL exam.

Reasoning Questions for SSC CHSL – click here

For More Mock Exams practice, go to Mock Test category.

Friends, I hope you find this SSC CHSL Practice Set useful. I am in process to provide more Free Mock Test to students. Please leave a comment/ observation.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top