SSC GD Math Practice Set in Hindi

SSC Constable GD Math Solved Practice Set in Hindi. Practice Mock test of Elementary Mathematics questions and Answers for Online CBT Exam.

Number of Questions : 25
Daily New Practice Set

Results

#1. A और B के बीच चुनाव में, A 480 वोटों के अंतर से जीत जाता है| यदि A को कुल वोटों का 70% वोट मिले, तो कुल कितने वोट है :

#2. 3 सेंटीमीटर भुजा वाले दो वर्गों को एक साथ जोड़कर एक आकृति बनाई जाती है, आकृति का क्षेत्रफल क्या होगा ?
If 2 identical squares with side 3 cm are joined to form one shape, what is the area of this shape ?

#3. यदि जिल्दसाजी पर खर्च की जाने वाली राशि 14400 रुपये है, तो पेपर पर राशि (रुपये में) खर्च क्या होगी?- If the amount spend on Binding is Rs 14400, then what will be the amount (in Rs) spend on Paper?

#4. एक व्यापारी के पास 12 क्विंटल गेहूं था। उन्होंने इसका एक हिस्सा 13% लाभ पर और बाकी 23% लाभ पर बेचा, जिससे उन्होंने कुल 17% का लाभ कमाया। 23% लाभ पर उसने कितना गेहूं बेचा?- A trader had 12 quintals of wheat. He sold a part of it at 13% profit and the rest at 23% profit, so that he made a total profit of 17 %. How much wheat did he sell at 23% profit?

#5. मंजीत 18 घंटे में एक काम कर सकता है। अगर वह जया से जुड़ जाता है जो 100% अधिक कुशल है, तो वे कितने समय में एक साथ काम पूरा करेंगे? - Manjeet can do a work in 18 hours. If he is joined by Jaya who is 100% more efficient, in what time will they together finish the work?

#6. एक आयत की लंबाई और चौड़ाई के बीच का अंतर 23 मीटर है। यदि इसका परिमाप 206 मीटर है, तो इसका क्षेत्रफल है:
The difference between the length and breadth of a rectangle is 23 m. If its perimeter is 206 m, then its area is :

#7. दो अंकों की कितनी संख्याएँ है, जो 3 से विभाज्य है लेकिन 7 से नहीं?

#8.

नीचे दी गई तालिका में दिए गए पाँच वर्षो में पाँच कॉलेजों M,N,O,P,Q में पढ़ रहे छात्रों की संख्या को दर्शाया गया है|

 MNOPQ
 2009450330400500500
2010480380380520510
2011430390440440440
2012480360480490450
2013490340360550550

दिए गए किस वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या का औसत अधिकतम है?

#9. यदि दुकानदार 1000 रुपये में एक आइटम बेचता है, जो 1250 रुपये के रूप में चिह्नित है, तो वह क्या छूट दे रहा है?- If the shopkeeper sells an item at Rs 1000 which is marked as Rs 1250, then what is the discount he is offering?

#10. निम्न दिए गए समीकरण को हल करे :
143 + 14.3 + 1.43 + 0.143 + 0.0143 = ?

#11. A, B और C की आयु का योग 66 वर्ष है l A की आयु तथा B और C की संयुक्त आयु का अनुपात 5 : 6 है l B की आयु तथा A और C की संयुक्त आयु का अनुपात 4 : 7 है l C की आयु (वर्षों में ) क्या होगी ?

#12. Options :

#13. Options:

#14. ₹1,680 में चार वस्तुएँ बेचने पर, एक व्यक्ति को चार वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर लाभ प्राप्त होता हैं l लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए l

#15. Options:

#16.

नीचे दी गई तालिका में दिए गए पाँच वर्षो में पाँच कॉलेजों M,N,O,P,Q में पढ़ रहे छात्रों की संख्या को दर्शाया गया है|

 MNOPQ
 2009450330400500500
2010480380380520510
2011430390440440440
2012480360480490450
2013490340360550550

दिए गए वर्षो मे कॉलेज M में पढ़ रहे कुल छात्रों की संख्या का औसत क्या है?

#17.

नीचे दी गई तालिका में दिए गए पाँच वर्षो में पाँच कॉलेजों M,N,O,P,Q में पढ़ रहे छात्रों की संख्या को दर्शाया गया है|

 MNOPQ
 2009450330400500500
2010480380380520510
2011430390440440440
2012480360480490450
2013490340360550550

यदि वर्ष 2011 में कॉलेज N में से कुल छात्रों में से 80% एक परीक्षा में बैठते है, जिनमे से 50% छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है, तो परीक्षा में कितने छात्र उत्तीर्ण हुए?

#18. Option:

#19. A एक व्यवसाय को 20000 ₹. में आरंभ करता है तथा B कुछ समय पश्चात 25000 ₹. के साथ व्यवसाय में शामिल होता है| यदि क्रमशः A तथा B का लाभ को 1 : 2 के अनुपात में बाँटते है, तो क्रमशः A तथा B के निवेश में समय अवधि का अनुपात क्या होगा?

#20. किसी प्रवेश परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने के लिए अधिकतम 600 में से 522 अंको की आवश्यकता होतीं है| प्रतिशत में कट ऑफ क्या है ?

#21. A और B क्रमश: एक कार्य को क्रमश: 12 दिनों और 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं l वे 6 दिनों तक एक साथ मिलकर कार्य करते हैं l शेष कार्य C द्वारा 12 दिनों में पूरा किया जाता हैं l B और C एक साथ मिलकर उसी कार्य के 2/3 भाग को कितने दिनों में पूरा करेंगे ?

#22. एक रेलगाड़ी की चाल में 10 घंटों तक, प्रत्येक घंटे के बाद 3 km/h की दर से वृद्धि होती है और उसके बाद 5 km/h की दर से वृद्धि होती है l यदि पहले एक घंटे में तय की गई दूरी 40 km थी, तो रेलगाड़ी द्वारा 20 घंटे में तय की गई कुल दूरी ज्ञात कीजिए l

#23. एक सेना चयन प्रक्रिया में, अचयनित के लिए चयनित का अनुपात 3: 1 था। यदि 60 कम व्यक्ति ने आवेदन किया और 30 कम प्रक्रिया में चयनित हुए। अचयनित के लिए चयनित का अनुपात 5: 1 होगा। प्रक्रिया के लिए कितने उम्मीदवारों ने आवेदन किया था?- In an army selection process, the ratio of selected to unselected was 3:1. If 60 less had applied and 30 less selected, the ratio of selected to unselected would have been 5:1. How many candidates had applied for the process?

#24. एक समचतुर्भुज की भुजाओं के वर्गों का योग 900 वर्ग मीटर है| समचतुर्भुज की भुजा की लम्बाई क्या है?

#25. X और Y की आयु 6: 5 के अनुपात में है और उनकी कुल उम्र 44 वर्ष है। 8 वर्ष के बाद उनकी आयु का अनुपात क्या होगा ?:
The ages of X and Y are in the proportion of 6 : 5 and total of their ages is 44 years. The proportion of their ages after 8 years will be :

SUBMIT : SHOW RESULT

Press Submit for Correct Answers and Result of Maths Questions.

Reasoning Practice Set for SSC Constable GD – Start Now

SSC GD – General Knowledge Free Mock Test – Start Now

SSC GD – Free Mock Test – Hindi – Start Now

Previous year Questions Papers of SSC GD – Click here

SSC GD – – Free Mock Test : General Knowledge – Start Now

7 thoughts on “SSC GD Math Practice Set in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top