SSC GD Reasoning Practice Set

SSC Constable GD Reasoning Practice Set. Selected Questions from Previous year exam Papers and important for upcoming SSC Exams.

Number of Questions in Practice Set : 25
Daily New Reasoning Set – Free – No Limit.

 

Results

#1. Counting of Rectangle

#2. श्रृंखला को पूरा करें।
r_pr_p_q_r_p

pair of pqr three letters

#3. दिए गए शब्दों को उस क्रम में व्यवस्थित करें जिसमें वे शब्दकोश में होते हैं।
1.Habit,
2.Habitat,
3.Handle,
4.Hammer,
5.Harvest

#4. पाँच व्यक्ति केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृत्ताकार घेरा में बैठकर ताश खेल रहे है। ‘मुकुन्द’, राजेश के बाईं ओर है। ‘विजय’ अनिल के दाईं ओर एवं अनिल और नागेश के बीच में है। बताएँ कि नागेश के दाईं ओर कौन है?

#5. लोगों की एक पंक्ति में मनु पंक्ति के निचले छोर से 7 वें स्थान पर है। श्रेय मनु से 10 रैंक ऊपर है। यदि श्रेय शीर्ष छोर से 8 वें स्थान पर है, तो इस पंक्ति में कितने लोग हैं?







#6. उस शब्द का चयन करें, जिसे दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके बनाया जा सकता है।
OPERATION

#7. What should be at the opposite face of 2 dots ?

from (i) and (iii)
Clockwise

4/4,6/3,2/5

#8. विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर युग्म उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर युग्म पहले अक्षर युग्म से संबंधित है|
CAFD : IGLJ :: OMRP : ?

CAFD : IGLJ :: OMRP : ?

3,1,6,4 :: 15,13,18,16 (Add 12)
9,7,12,10 :: 21,19,24,22 (USXV)

#9. एक परिवार के 6 सदस्य A,B,C,D,E, F एक साथ यात्रा कर रहे हैं | B, C का पुत्र हैं किंतु C, B की माता नहीं है | A तथा C विवाहित जोड़ा है | E, C का भाई है | D, A की पुत्री है | F, B का भाई है | परिवार में कितने पुरुष हैं ?

#10. प्रतीकों का सही सेट चुनें जो दिए गए समीकरण में फिट होगा।
23 * 26 * 27







#11. एक घड़ी में 9:00 बजे हैं | यदि घंटे वाली सुई दक्षिण दिशा में हैl मिनट वाली सुई किस दिशा में होगी ?

#12. यदि “α” को “घटाया”, “β” को “गुणा”,  “θ”   को दर्शाता है “जोड़” और “δ” को दर्शाता है “विभाजित” को दर्शाता है, तो
10 θ 8 β 4 δ 8 α 9 = ?

#13. Water Image

#14. Paper Cutting

#15. एक व्यक्ति तीन बार दाहिने दिशा में मुड़ता है | अभी उसका मुंह उत्तर दिशा में है | उसकी प्रारंभिक दिशा क्या थी |

तीन  R,R,R = एक और R होने से पूरा सर्किल 360 डिग्री

प्रारंभिक दिशा =  उत्तर से एक एक और R







#16. Water image

#17. श्रृंखला को पूरा करें |
1, 3, 6, 10, 15, ?

1, 3, 6, 10, 15,

2,3,4,5,6 (21)

#18. श्रृंखला को पूरा करें।
2, 5, 9, 19, 37, ?

2×2 1, 5×2-1, 9×2 1, 19×2-1, 37×2 1= 75

#19. Find the Missing Number

Multiply opposite and Add.
5×4=20, 3×2=6 -> 26
6×5=30, 3×4=12 -> 42
7×6=42, 4×5=20 -> 62

#20. छः मित्र नरेन्द्र, संतोष, राजेश, बदन, सत्येन्द्र तथा शिवसिंह दो पंक्तियों में प्रत्येक में तीन-तीन करके आमने-सामने मुँह किये बैठे हैं। संतोष किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं है। बदन की स्थिति सत्येन्द्र के बाईं ओर दूसरी है। नरेन्द्र की स्थिति संतोष के पड़ोस में तथा बदन के विकर्णवत है। राजेश की स्थिति सत्येन्द्र के पड़ोस में है। इस सूचना के आधर पर बताइए कि राजेश के सामने कौन बैठा है।







#21. सीधी रेखाओं की संख्या गिनें – Count the number of Straight lines

#22. यदि / If
2 # 16 = 8; 
8 # 8 = 1;
6 # 12 = 2;
Find the solution: हल करे :
12 # 144 = ?

#23. Which Vann Diagram represent the relation – Yellow , Blue, Man

#24. आलोक वरुण से 300 दिन बड़ा है और संदीप आलोक से 50 सप्ताह बड़ा है। यदि संदीप का जन्म मंगलवार को हुआ था, तो वरुण का जन्म किस दिन हुआ था?

Sandeep -> 50 week ->Alok ->300 days -> Varun

मंगलवार -> 50 week – 0 Odd Day -> 300 days (300/7=6 Odd days)

मंगलवार से 6 दिन पीछे जाने पर, दिन बुधवार होगा।

#25. देश : राष्ट्रपति :: राज्य : ?

देश में  राष्ट्रपति :: राज्य में राज्यपाल
भारत का पहला नागरिक राष्ट्रपति होता है और राज्य का पहला नागरिक राज्यपाल होता है।







FINISH

Press Submit button for the Result and correct Answers.

You can practice topic wise reasoning questions from the following Play Store App – Download Now

Practice Topic wise questions in Hindi here – Click below button

SSC GD – Free Maths Practice Mock Test – Start Now

SSC GD – General Knowledge Free Mock Test – Start Now

SSC Constable GD : Hindi Mock Test – Start Now

Free Practice Set – English – SSC Constable GD – Start Now

Complete Free Mock Test – SSC GD – Click here

Previous year Questions Papers of SSC GD – Click here

Thanks for attempt SSC GD Reasoning Practice Set.