SSC Constable GD Reasoning Practice Set. Selected Questions from Previous year exam Papers and important for upcoming SSC Exams.
Number of Questions in Practice Set : 25
Daily New Reasoning Set – Free – No Limit.
Results
#1. यदि मोहन अपने घर से उगते हुए सूर्य को मंदिर के पीछे से, और डूबते हुए सूर्य को रेलवे स्टेशन के पीछे से देखता है, तो, रेलवे स्टेशन से मंदिर किस दिशा में है |
#2.
निम्नलिखित प्रश्न में, उस शब्द का चयन करें जिसे दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है।
#3. ऐसे कितने अक्षरों के जोड़े (युगम)बनते है जिसमे प्रत्येक में उतने ही अक्षर बीच में है जितने की अंग्रेजी की वर्णमाला में है.
CREDIBLE

#4. वर्ग की संख्या गिनें -Count the number of square
#5. विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर युग्म उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर युग्म पहले अक्षर युग्म से संबंधित है|
5 : 28 :: 8 : ?
5 : 28 :: 8 : ?
5×5 add 3 =28
8×8 add 3 =67
#6. एक व्यक्ति 100 मीटर सीधा जाने के बाद अपने दाएं मुड़ता है और 75 मीटर जाता है | फिर वह दोबारा दाएं मुड़ता है और 100 मीटर जाता है | तथा अंतिम समय में में बाय मुड़ता है, और 25 मीटर जाता है | यदि वह अब उत्तर दिशा में है जा रहा हो तो उसने किस दिशा में चलना प्रारंभ किया था |

#7. शब्दों के आपस के संबंध् को समझते हुए सही आरेख का चयन कीजिए। औरत, मां, डाॅक्टर Understanding the relation of, select the correct diagram. Woman, Mother, Doctor

#8. Water Image
#9. यदि 0,1,2,3, ….., 9 को a,b,c,d….., j, के रूप में लिखा गया है, मान ज्ञात कीजिए
dc x f – (bf – d) x d

#10. Water image
#11. एक व्यक्ति प्रारंभिक बिंदु A से, उत्तर दिशा में 4 किलोमीटर चलकर दाहिने मुड़ता है और, 5 किलोमीटर चलता है, फिर वह दक्षिण की ओर मुड़कर 2 किलोमीटर चलता है | फिर वह पश्चिम की ओर मुड़कर 3 किलोमीटर चलकर कुछ समय तक रुकता है | वह फिर से 2 किलोमीटर आगे चलता है | वह व्यक्ति अपने प्रारंभिक बिंदु कितनी दूर है ?
#12. पांच लड़के A, B, C, D, E एक वृत मे केंद्र की ओर मुँह करके बैठे हैं। A का मुँह दक्षिण-पश्चिम की ओर है, D का मुँह दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर है, B और E क्रमशः A और D के ठीक सामने हैं और C, D और B के बीच समान दूरी पर है। C का मुँह किस दिशा की ओर है ?
#13. यदि / If
2 # 16 = 8;
8 # 8 = 1;
6 # 12 = 2;
Find the solution: हल करे :
12 # 144 = ?
#14. विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर युग्म उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर युग्म पहले अक्षर युग्म से संबंधित है |
Y ² : 4 :: V² : ?
Y ² : 4 :: V² : ?
Opposite Number in Alphabet Y->B, V->E
2 ² : 4 :: 5² : 25

#15. What should be at the opposite face of 2 dots ?
from (i) and (iii)
Clockwise
4/4,6/3,2/5
#16. एक निश्चित कूट भाषा में A को 2 के रूप में कोडिंग किया जाता है , B को 4, तथा C को 6 के रूप में कोडिंग किया जाता है | निम्न में से किस शब्द को उसी कोड भाषा में 1210108 के रूप में कोडिंग किया जाएगा |
A-2, B-4, C-6 (double the place value)
12-10-10-8
Divide by 2 -> 6-5-5-4 (FEED)
#17. निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है |
1) धातु 2) प्रक्रिया 3) अयस्क 4) शुद्ध करना 5) मिश्रधतु
#18. A, D का भाई है। D, B का पिता है। B और C बहनें हैं। A, C से कैसे संबंधित है?
#19. अमित ने कहा – ‘यह लड़की मेरी माँ के पोते की पत्नी है।’ अमित लड़की से कैसे संबंधित है?

#20. Which one is not a standard dice ?
#21. लड़कों की एक कतार में अनिल बाई तरफ से 15 तथा विकास दाएं तरफ से सातवें स्थान पर है जब दोनों अपना स्थान बदल लेते हैं तो विकास का दाएं से 15 वा स्थान हो जाता है, बताइए किस कतार में कुल कितने लड़के हैं |
#22. एक निश्चित कूट भाषा में PEN को 123, PENCIL को 123456 तथा CABLE को 48962 लिखा जाता है | तब 6283123456 का अर्थ क्या होगा
#23. एक आदमी पूर्व में 3 किमी की यात्रा करता है और दक्षिण की ओर मुड़ता है और 4 किमी चलता है। वह शुरुआती बिंदु से कितनी दूर है?

#24. Find the Missing number / लुप्त संख्या ज्ञात करे ?
2³,3³,4³,5³,6³,7³,
6³ = 216
#25. नाटक: मंच :: टेनिस: ?
Drama : Stage : : Tennis : ?
नाटक: मंच पैर किया जाता है :: टेनिस कोर्ट में खेला जाता है
Press Submit button for the Result and correct Answers.
You can practice topic wise reasoning questions from the following Play Store App – Download Now
Practice Topic wise questions in Hindi here – Click below button
SSC GD – Free Maths Practice Mock Test – Start Now
SSC GD – General Knowledge Free Mock Test – Start Now
Free Practice Set – English – SSC Constable GD – Start Now
Previous year Questions Papers of SSC GD – Click here
Thanks for attempt SSC GD Reasoning Practice Set.