CISF Constable Fire Practice Paper in Hindi for 2024 -2025 Exam. Model paper for free online mock practice. 80 questions of Reasoning, Maths, GK and Hindi as per syllabus and exam pattern.
सामन्य बुद्धिमता और तर्क शक्ति (General Intelligence and Reasoning):
प्रश्न 1: उस संख्या को पहचाने जो अन्य से भिन्न हैं ?
a) 196
b) 121
c) 256
d) 252
प्रश्न 2 : पांच छात्र एक कतार में खड़े हैं | सुमन प्रणव के बगल में खड़ी हाँ , लिकिन वह दीना के बगल में नहीं खड़ी हैं | कुमार राजू के बगल में खड़ा हैं , जो सबसे बाई और खड़ा हैं , और दीना कुमार के बगल में नहीं खड़ा हैं | बीच में कौन खड़ा हैं ?
a) सुमन
b) दीना
c) राजू
d) कुमार
प्रश्न 3 : यदि D = 4 और G = 7, तब GARDEN = कितना होगा ?
a) 47
b) 50
c) 40
d) 49
प्रश्न 4 : उस विकल्प का चयन करें जों तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित हैं ?
बैल : गाय : : शेर : _______________
a) पशुशावक
b) शेरनी
c) हिरणी
d) घोड़ी
प्रश्न 5 : निम्नलिखित में असंगत को पहचाने |
a) DCBA
b) ZYXW
c) LKJI
d) QRSP
प्रश्न 6 : संख्या ट्रायड को पूरा करें |
12 | 20 | 28 |
21 | 19 | ? |
31 | 21 | 11 |
a) 15
b) 17
c) 12
d) 8
प्रश्न 7 : निमिन्लिखित समीकरण का मान क्या होगा यदि ‘‘ का अर्थ ‘जोड़’ हैं , ‘+’ का अर्थ ‘घटाव’ हैं , ‘-‘ का अर्थ ‘गुणा’ हैं और ‘‘का अर्थ ‘भाग’ हैं तो निम्नलिखित समीकरण का मान क्या होगा ?
a) 39
b) 26
c) 35
d) 31
प्रश्न 8 : नीचे दिए कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं |यह मानते हुए की कथनों में दी गई जानकारी सत्य हैं, भले ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रत्तित होती हों और यह निर्णय करें की कौन सा / से निष्कर्ष तार्किक और निशिचत रूप से कथन में दी गई जानकारी का अनुसरण करता हैं /करते हैं |
कथन :
1) सभी महिलाएं लडकियां हैं |
2) कुछ लडकियाँ चित्रकार हैं |
निष्कर्ष :
I) सभी लडकियां महिलाएं हैं |
II) कुछ महिलाएं चित्रकार हैं |
a) निष्कर्ष I और दोनो II अनुसरण करते हैं
b) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं
c) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैं
d) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता हैं |
प्रश्न 9 : उन अक्षर युग्म का चयन करें जो दी गई श्रंखला में अगला आएगा ?
AB, GH, MN, ST, ?
a) UV
b) YZ
c) VW
d) XY
प्रश्न 10 : निम्नलिखित में से कौन सा वेन रेखाचित्र दिए गए वर्ग के बीच के संबंध को सही दर्शता हैं ?
नेपाल , एशिया ,काठमांडू
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
प्रश्न 11 : उस विकल्प आकृति का चयन करे, जिस प्रश्न की गयी आक्रति के रिक्त स्थान में रखने पर आकृति पूर्ण हो जाएगी |
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
प्रश्न 12 : उस दशमलव संख्या की पहचान करें जो दी गई श्रृंखला में अगली आएगी |
10, 9.9, 9.89, 9.889, 9.8889, _____________________
a) 9.88888
b) 9.88889
c) 9.98889
d) 9.88999
प्रश्न 13 : निम्न समीकरण को सही करने के लिए दो आपस में बदलने की आवश्यकता वाले दो चिह्न्नो का पता लगाएँ |
a) और
b) – और
c) + और –
d) – और
प्रश्न 14 : उस विकल्प का चयन करें जो सही रूप में रिक्त स्थान को भरे और श्रृंखला को पूरा करें |
, _____________
a)
b)
c)
d)
प्रश्न 15 : निम्नलिखित श्रृंखला में आगे आने वाली आकृति का चयन करें |
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
प्रश्न 16 : उस संख्या का चयन करें जो निम्न श्रृंखला से संबंधित नही हैं ?
6, 12, 18, 24, 30, 36, 37, 48, 54, 60
a) 43
b) 38
c) 42
d) 34
प्रश्न 17 : निम्नलिखित पैटर्न को पूरा करने के लिए सही विकल्प का चयन करें |
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
प्रश्न 18 : छह दोस्त, अनीता, पुनीता , चित्रा, दीप्ती , हिरनी और वाणी , एक मैदान में बैठे हैं | अनीता और पुनीता ग्रीन हाउस से हैं, जबकि बाकी रेड हाउस से हैं | दीप्ती और वाणी लंबी हैं , जबकि अन्य छोटी हैं | अनीता, चित्रा और दीप्ती नै साड़ी पहन रखी हैं जबकि अन्य ने फ्रॉक पहन रखी हैं |
उनमें से कौन लंबी हैं और रेड हाउस से हैं लेकिन साड़ी नही पहनी हैं ?
a) चित्रा
b) वाणी
c) दीप्ती
d) अनीता
प्रश्न 19 : नीचे दिए गए कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं यह मानते हुए की कथनों मे दी गई जानकारी सत्य हैं ,भले ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रत्तित होती हो और यह निर्णय करें कि कौन सा /से निष्कर्ष तार्किक रूप से और निश्चित रूप से कथन में दी गई जानकारी का अनुसरण करता हैं /करते हैं |
कथन :
I. अधिकांश कवि लडके हैं |
II. कुछ लडके चित्रकार हैं |
निष्कर्ष :
I. कुछ चित्रकार लडके हैं
II. कुछ कवि चित्रकार हैं |
a) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं |
b) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं |
c) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैं |
d) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता हैं |
प्रश्न 20 : विकल्पों मे से उस आकृति की पहचान करें जिसमें दी गई आकृति अंतर्निहित है (घुमाने की अनुमति नहीं हैं )
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
प्रश्न 21 :दिए गए अक्षर समहू श्रृंखला में अक्षरों की कौन सी जोड़ी आगे आएगी ?
ZX, WU, TR, QO, ?
a) NL
b) PR
c) ML
d) NK
प्रश्न 22 : उस विकल्प का चयन करें जो तीसरें पद से उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित हैं |
4 : 19 : : 6 : ?
a) 30
b) 24
c) 36
d) 39
प्रश्न 23 : सोनम बड़ी हैं रेनू से | कोमल छोटी हैं रेनू से | प्रिया बड़ी है सोनम से इनमे से सबसे बड़ा कौन हैं ?
a) कोमल
b) सोनम
c) रेनू
d) प्रिया
प्रश्न 24 : निम्नलिखित वाहनों को तर्किक और सार्थक क्रम में व्यवस्थित कीजिए |
1. कार
2. ट्रेन
3. साइकिल
4. ट्रक
5. ऑटो रिक्शा
a) 3, 5, 1, 4, 2
b) 3, 4, 5, 2,1
c) 5,1, 3, 2, 4
d) 3, 1, 5, 4, 2
प्रश्न 25 : दी गई आकृति मे कितने त्रिभुज हैं ?
a) 18
b) 14
c) 19
d) 16
समान्य ज्ञान और जागरूकता (General awareness in Hindi)
प्रश्न 1 : मछली मे मौजूद राइबोफ्लेविन को ________________के रूप में भी जाना जाता हैं |
a) विटामिन K
b) विटामिन C
c) विटामिन B2
d) विटामिन B12
प्रश्न 2 : पृथ्वी के वायुमंडल की किस परत में ओजोन परत पाई जाती हैं ?
a) समताप मण्डल
b) बहिर्मण्डल
c) क्षोभ मण्डल
d) मध्य मण्डल
प्रश्न 3 : निम्नलिखित में से कौन दक्षिण भारत की सबसे लंबी नदी हैं ?
a) गोदावरी
b) नर्मदा
c) कृष्णा
d) तुंगभद्रा
प्रश्न 4 : दिए गए विकल्पों में से कौन सी बीमारी सूअर से फैलती हैं ?
a) जीका
b) प्लेग
c) निपा
d) स्वाइन फ्लू
प्रश्न 5 : “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा”किसने कहा था?
a) महात्मा गांधी
b) बाल गंगाधर तिलक
c) जवाहरलाल नेहरू
d) सुभाष चंद्र बोस
प्रश्न 6 : ___________________भारतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र हैं |
a) बैंकिंग
b) न्यायतंत्र
c) कृषि
d) सूचना और प्रोद्योगिकी
प्रश्न 7 : भरत देश का सबसे छोटा राज्य कौन सा हैं ?
a) पंजाब
b) गोवा
c) सिक्किम
d) त्रिपुरा
प्रश्न 8 : ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं ?
a) पी . वी . सिंधु
b) तन्वी लाड
c) अरुंधति पंतावने
d) सायना नेहवाल
प्रश्न 9 : जिन जेक्स एक प्रसिद्ध __________________ था |
a) चित्रकार
b) चिन्तक
c) सम्राट
d) चिकित्सक
प्रश्न 10 : नमक का रासायनिक नाम क्या हैं ?
a) सोडियम कार्बोनेट
b) हाइड्रोजन क्लोराइड
c) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
d) सोडियम क्लोराइड
प्रश्न 11: नीली क्रांति ___________________ से संबंधित हैं ?
a) नील उत्पादन
b) जूट उत्पादन
c) मत्स्य उत्पादन
d) कृषि
प्रश्न 12 : भारतीय रेगिस्तान _____________________ पश्चिमी क्षेत्र में स्थित हैं ?
a) नीलगिरी की पहाड़ियां
b) अरावली की पहाड़ियां
c) हिमाद्री
d) कैमूर की पहाड़ियां
प्रश्न 13 : भारत की पहली महिला मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थी ?
a) निर्मला सीतारमण
b) रमा देवी
c) प्रतिभा देवी
d) मीरा कुमार
प्रश्न 14 : चारमीनार कहाँ स्थित हैं ?
a) सिकंदराबाद
b) मुंबई
c) हैदराबाद
d) पणजी
प्रश्न 15 : सबसे बडी नदी दवीप माजुली निम्नलिखित में से किस नदी में स्थित हैं ?
a) कावेरी
b) गोदवरी
c) ब्रह्मपुत्र
d) नर्मदा
प्रश्न 16 : कथकली की जड़ें किस राज्य में हैं ?
a) कर्नाटक
b) आंध्रप्रदेश
c) तमिलनाडु
d) केरल
प्रश्न 17 : 5 मार्च को संवैधानिक सुधारों की शर्तों पर बातचीत करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से मोहनदास करमचन्द गाँधी ने ____________ के साथ उच्च स्तरीय आधिकारिक बैठक में भाग लिया ?
a) लाॅर्ड क्लाइव
b) लाॅर्ड इरविन
c) लाॅर्ड कर्जन
d) लाॅर्ड रिपन
प्रश्न 18 : लट्ठमार होली कहाँ मनाई जाती हैं ?
a) बनारस और नंदगाँव
b) वारणसी
c) दवारका
d) अयोध्या
प्रश्न 19 : निम्न में से कौन पानी के साथ प्रतिक्रिया करता हैं ?
a) चाँदी
b) कैल्सियम
c) सीसा
d) तांबा
प्रश्न 20 : हवा महल कौन से शहर में स्थित हैं ?
a) दिल्ली
b) जयपुर
c) आगरा
d) गुजरात
प्रश्न 21 : उस आईएएस अधिकारी का नाम बताइए जिन्होंने पेरिस में 2024 पैरालंपिक खेलों में पुरुष एकल बैडमिंटन SL4 श्रेणी में रजत पदक जीता।
A) प्रमोद भगत
B) तरुण ढिल्लों
C) सुहास एल यथिराज
D) मनोज सरकार
प्रश्न 22 : भारत में शिक्षक दिवस किस भारतीय नेता की जयंती के रूप में मनाया जाता है?
a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
b) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
c) जवाहरलाल नेहरू
d) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
प्रश्न 23 : तीरंदाजी में पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने?
a) दीपा मलिक
b) देवेंद्र झाझरिया
c) हरविंदर सिंह
d) मरियप्पन थंगावेलु
प्रश्न 24 : पश्चिम बंगाल में ‘अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक’ लाने का प्राथमिक कारण क्या था?
A) चिकित्सीय लापरवाही का मामला
B) एक प्रशिक्षु डॉक्टर का बलात्कार और हत्या
C) महिलाओं के लिए रोजगार के अवसरों की कमी
D) लिंग आधारित वेतन असमानता
प्रश्न 25 : 2024 में 133वां इंडियन ऑयल डूरंड कप किस टीम ने जीता?
A) मोहन बागान सुपर जाइंट
B) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी
C) केरला ब्लास्टर्स एफसी
D) बेंगलुरु एफसी
प्रारम्भिक गणित (Elementary Mathematics)
प्रश्न 1: एक थैले में रु 1,रु 2, तथा रु5, के मूल्य वर्ग के रूप में रु 420 हैं | रु 1, रु 2, तथा रु5, के सिक्को की संख्या 8 : 1 : 5 के अनुपात में हैं | थैले में रु 5 के कितने सिक्के हैं ?
a) 48
b) 24
c) 60
d) 12
प्रश्न 2 : यदि P , Q से 40 % कम हैं , तो Q, P से कितना प्रतिशत अधिक हैं ?
a) 40 %
b) 33.33 %
c) 60 %
d) 66.66 %
प्रश्न 3: एक वस्तु को 15 % को छूट देने के पश्चात रु 4777 में बेचा गया हैं वस्तु का अंकित मूल्य क्या हैं ?
a) रु 5348
b) रु 5525
c) रु 5620
d) रु 5494
प्रश्न 4: u : v = 4 : 7 हैं तथा v : w = 9 : 7 हैं | यदि u = 72 हैं , तो w का मान क्या हैं ?
a) 49
b) 98
c) 77
d) 63
प्रश्न 5: का (का मान क्या हैं ?
a)
b)
c)
d)
प्रश्न 6: एक कमरे की लंबाई, चौड़ाई तथा ऊँचाई 21 मीटर ,12 मीटर तथा 16 मीटर हैं | उस कमरे में रखी जाने वाली सबसे बड़ी छड की लंबाई क्या होगी ?
a) 25 मीटर
b) 32 मीटर
c) 29 मीटर
d) 31 मीटर
प्रश्न 7: एक शंकु की ऊँचाई 16 से. मी. हैं तथा उसके आधार की त्रिज्या 30 से.मी. हैं | यदि इसे रंगने की दर रु14 /से .मी.2 हैं , तो शंकु को बाहर से रंगने में कुल खर्चा कितना होगा ?
a) रु 36820
b) रु 42220
c) रु 46540
d) रु 44880
प्रश्न 8: यदि एक वर्ग के विकर्ण की लंबाई से. मी. हैं, तो वर्ग का क्षेत्रफल क्या होगा ?
a) से. मी.2
b) 100 से. मी.2
c) 200 से. मी.2
d) 50 से. मी.2
प्रश्न 9: छ : संख्याओं N1, N2, N3, N4, N5 तथा N6 का औसत A हैं | प्रत्येक संख्या से 5 घटाया जाता हैं | नया औसत क्या हैं ?
a) A -6
b) A – 5
c) A -30
d) A -10
प्रश्न 10: दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक क्रमशः 60 तथा 4 हैं | यदि उनका योग 32 हैं, तो इन दो संख्याओं का अंतर क्या होगा ?
a) 4
b) 8
c) 12
d) 20
प्रश्न 11: यदि मनोज रु 486 में 324 टाॅफियां खरीदता हैं ,तो 50 % लाभ कमाने के लिए उसे रु 90 में कितनी टाॅफियां बेचनी चाहिए ?
a) 60
b) 55
c) 45
d) 40
प्रश्न 12: एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 4 वर्षो में 6 गुना हो जाती हैं ( ब्याज को वार्षिक आधार पर चक्रवृद्धित किया गया हैं )| कितने वर्षों में राशि 216 गुना हो जाएगी ?
a) 16
b) 8
c) 12
d) 20
प्रश्न 13: नीचे दिया गया आंकड़ा उन व्यक्तियों की संख्यां दर्शाता हैं जिन्होंने एक निश्चित राशि की बचत की हैं |
बचत (रु में ) | व्यक्तियों की संख्या |
5 | 1 |
15 | 3 |
20 | 4 |
25 | 2 |
30 | 1 |
35 | 1 |
40 | 2 |
दिए गए आकंडे का माध्यक क्या हैं ?
a) रु 22.5
b) रु 20
c) रु 17.5
d) रु 25
प्रश्न 14: एक दुकानदार 20% की छूट देने के पश्चात 36% लाभ कमाता हैं | अंकित मूल्य, क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक हैं ?
a) 68 %
b) 60 %
c) 76 %
d) 70 %
प्रश्न 15: 35, 39, 41, 46, 27 तथा x का औसत 38 हैं | x का मान क्या हैं ?
a) 38
b) 40
c) 44
d) 42
प्रश्न 16: नीचे दिए गए बार चार्ट मे 7 विभिन्न प्रकार की मिठाइयों S1, S2, S3, S4, S5, S6 तथा S7 में उपयोग हुई चीनी की मात्रा को मिठाई के कुल वजन के प्रतिशत के रूप में दर्शाया गया हैं | मिठाई का S3 कुल वजन 450 kg हैं मिठाई S3 में प्रयुक्त चीनी की मात्रा कितनी हैं ?
a) 31 kg
b) 72 kg
c) 35 kg
d) 25 kg
प्रश्न 17: यदि A, B से 25% कम हैं, तो (2B – A)/A का मान क्या होगा ?
a)
b)
c)
d)
प्रश्न 18: 8 के पहले चार धनात्मक गुणकों का औसत क्या होगा ?
a) 24
b) 20
c) 32
d) 16
प्रश्न 19: 18 मजदूर एक कार्य के एक – तिहाई को 27 दिन में पूरा कर सकते हैं | कितने मजदूर पूर्ण कार्य को 9 दिन में पूरा कर सकते हैं |
a) 112 दिन
b) 148 दिन
c) 128 दिन
d) 162 दिन
Q.20: एक वॉशिंग मशीन का मूल्य Rs. 25,000 है l मूल्य में पहले 20% की वृद्धि की गई और बाद में इसे 20% कम किया गया l वॉशिंग मशीन का वर्तमान मूल्य _________ है l
(a) Rs. 25,000
(b) Rs. 24,000
(c) Rs.25,500
(d) Rs. 24,500
Q.21: एक विक्रेता 20 सेब Rs. 300 में खरीदता है और 15 सेब Rs. 300 में बेचता है l Rs. 300 का लाभ अर्जित करने के लिए कितने सेब खरीदे और बेचे जाने चाहिए ?
(a) 50
(b) 55
(c) 60
(d) 65
Q.22: 9% वार्षिक की दर से वार्षिक आधार पर चक्रवृद्धि होने वाले Rs. 30,000 का चक्रवृद्धि ब्याज Rs. 5,643 बनता है l तो समय अवधि (वर्षों में) ज्ञात कीजिए l
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) दो
Q.23: एक स्कूटर की कीमत में 20 प्रतिशत की कमी की गई और अब इसकी कीमत 72000 रुपए हैं l इसका मूल मूल्य क्या था ?
(a) 94000 रुपए
(b) 100000 रुपए
(c) 90000 रुपए
(d) 88000 रुपए
Q.24: वह अनुपात ज्ञात कीजिए, जिसमें Rs. 120 प्रति kg वाले चावल को Rs. 155 प्रति kg चावल के साथ मिलाकर Rs. 135 प्रति kg की दर वाला चावल-मिश्रण प्राप्त किया गया हो l
(a) 3 : 4
(b) 1 : 3
(c) 2 : 3
(d) 4 : 3
Q.25: रमेश और नरेश एक ही बिंदु से 1920 मीटर लंबे एक वृत्ताकार पथ पर एक साथ समान दिशा में 40 m/sec और 64 m/sec की चाल से दौड़ना आरंभ करते है l आरंभ से कितने समय बाद वे पहली बार पथ पर कहीं मिलेंगे ?
(a) 90 sec
(b) 70 sec
(c) 80 sec
(d) 60 sec
हिंदी (Hindi)
प्रश्न 1: सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें
a) मोखिक
b) मौखिक
c) मौकिख
d) मुखिक
प्रश्न 2: दिए गए शब्द का विलोम चुने |
व्योम
a) राजा
b) आकाश
c) धरा
d) पक्षी
प्रश्न 3: रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें |
माँ ने डाॅक्टर मुझसे ______________|
a) नाचा
b) खाया
c) पूछा
d) भागा
प्रश्न 4: दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द क चयन करें |
स्वर्ण
a) कंचन
b) सुमन
c) करी
d) नीरद
प्रश्न 5: रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें |
किसी ने दरवाजा _________________हैं |
a) बिलबिलाया
b) हनहनाया
c) खटखटाया
d) फडफड़ाया
प्रश्न 6: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमे कोई त्रुटि हैं |
आप सायं मेरे घर अवश्य आएँ मै तुम लोगों को कुछ कीमती पुस्तकें भेंट करूँगा |
a) मेरे घर अवश्य आएँ
b) मैं तुम लोगों को
c) कुछ कीमती पुस्तकें भेंट करूँगा |
d) आप सायं
प्रश्न 7: दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए |
जिसे जीता न जा सके
a) अजर
b) अविस्मरणीय
c) अजेय
d) अनंत
प्रश्न 8: निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जों ‘बाएँ हाथ का खेल होना ‘ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता हैं |
a) मुश्किल कार्य
b) असंभव
c) बाएँ हाथ से खेलना
d) आसान कार्य
प्रश्न 9: रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें |
अनाज ___________________ में उगता हैं |
a) खेंतो
b) जहाजों
c) सडकों
d) मैदानों
प्रश्न 10: दिए गए वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिए |
आँखों से परे
a) बहुत दूर
b) प्रत्यक्ष
c) परोक्ष
d) निकट
प्रश्न 11: दिए गए वाक्य में रेखांकित अंश को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें|
अपना दोष दूसरों के सर क्यों जड़ते हों ?
a) फोड़ते हो ?
b) करते हों ?
c) जोड़ते हों ?
d) मढ़ते हों ?
प्रश्न 12: दिए गए शब्द का समानार्थी शब्द चुनें –
रंक
a) वीरांगना
b) दरिद्र
c) राजा
d) रक्त
प्रश्न 13: उस विकल्प का चयन करें जिसमें निम्न मुहावरे का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ दिया गया हैं |
मुट्टी गर्म करना
a) रिश्वत देना
b) बहुत परेशान करना
c) किसी को भडकाना
d) बुरी तरह पीटना
प्रश्न 14: ‘जिसका भोग करना उचित हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा –
a) भोग्य
b) भजन
c) भोजन
d) भिक्ति
प्रश्न 15: रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें |
मिठाइयों पर __________________ बैठी हैं |
a) गिरगिट
b) मक्खियाँ
c) तितलियाँ
d) चूहें
प्रश्न 16: दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें |
व्यवधान
a) भ्रमण
b) बाधा
c) मिलन
d) प्रीति
प्रश्न 17: दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनें |
पूछने योग्य
a) सुयोग्य
b) प्रश्न
c) प्रष्टव्य
d) योग्य
प्रश्न 18: रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें |
आकाश में ______________ चमक रहा हैं |
a) तारा
b) सोना
c) बादल
d) चाँदी
प्रश्न 19: दिए गये वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए |
जो मोक्ष चाहता हों
a) मुमुक्षु
b) अमोक्षीय
c) मोक्षालु
d) मोक्षप्रिय
प्रश्न 20: दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें |
अमृत
a) नीर
b) रस
c) विष
d) पीयूष
प्रश्न 21: दिए गए अनुच्छेद में कुछ शब्द हटा दिए गए हैं | दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थान भरें | प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें | (21 से 25 तक )
सफलता की देवी तिलक करने से पहले __________________1. लेती हैं | वह उसी माथे पर ______________2. करती हैं, जो श्रम की बूंदों से _____________ 3. होता हैं | जो व्यक्ति श्रम से कतराते हैं और कर्त्तव्य से विमुख होते हैं वें विशेष सुविधा की ________________4. करते हैं |उनके सपने कभी भी सफलता में परिणत नहीं हो सकते | इसलिए समय के देवता का सम्मान करने के लिए हर _____________ 5. को अवसर बनाना तथा समय नियोजन करना आवश्यक हैं |
प्रश्न 1 : गद्यांश में संकेतिक रिक्त स्थान 1 के लिए उपयुक्त शब्द होगा :
a) तिलक
b) भाग
c) पैसा
d) परीक्षा
प्रश्न 22: गद्यांश में संकेतिक रिक्त स्थान 2 के लिए उपयुक्त शब्द होगा :
a) क्षेत्र
b) समय
c) तिलक
d) आँखे
प्रश्न 23: गद्यांश में संकेतिक रिक्त स्थान 3 के लिए उपयुक्त शब्द होगा :
a) मूल्य
b) भीगा
c) प्रयोग
d) लगा
प्रश्न 24: गद्यांश में संकेतिक रिक्त स्थान 4 के लिए उपयुक्त शब्द होगा :
a) सामने
b) प्रतीक्षा
c) व्यय
d) महत्त्व
प्रश्न 25: गद्यांश में संकेतिक रिक्त स्थान 5 के लिए उपयुक्त शब्द होगा :
a) भूख
b) क्षण
c) संसार
d) आलस्य
Thanks for visit and attempt CISF Constable Fire Practice Paper in Hindi for upcoming exams.