Seating / Sitting Arrangement Reasoning Questions for Competitive Exams. Mock Test of previous year questions in Hindi.
Results
#1. दो महिला और दो पुरूष 'ब्रीज' (ताश का एक खेल) खेल रहे है। ये सभी एक टेबुल के चारों ओर उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम दिशा में बैठे हैं। कोई भी महिला का मुँह ‘पूरब’ की ओर नहीं है। एक-दूसरे के विपरीत ओर जो भी व्यक्ति बैठे हैं, वे समान लिंग के नहीं है। एक पुरूष का मुँह दक्षिण की ओर है। बताएँ कि महिलाओं का मुँह किस दिशा की ओर है?
#2. एक परिवार की सामूहिक फोटो खींचते समय पिता को पुत्र के र्बाइं ओर तथा दादा के दाईं ओर बैठे हुए पाया गया। माता अपनी पुत्राी के दाईं ओर किंतु दादा के बाईं ओर बैठी थी। मध्य स्थान में कौन बैठा था ?
#3. छः मित्र नरेन्द्र, संतोष, राजेश, बदन, सत्येन्द्र तथा शिवसिंह दो पंक्तियों में प्रत्येक में तीन-तीन करके आमने-सामने मुँह किये बैठे हैं। संतोष किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं है। बदन की स्थिति सत्येन्द्र के बाईं ओर दूसरी है। नरेन्द्र की स्थिति संतोष के पड़ोस में तथा बदन के विकर्णवत है। राजेश की स्थिति सत्येन्द्र के पड़ोस में है। इस सूचना के आधर पर बताइए कि राजेश के सामने कौन बैठा है।
#4. 6 लड़के एक वृत्त बनाकर इस प्रकार बैठे है कि उनका मुॅह केन्द्र की ओर है।
1) राजीव बैठा है मोहन के दांई और लेकिन वह विजय के ठीक बाएं ओर नहीं है।
2) चंदर बैठा है बाबू ओर विजय के बीच |
3) अजय बैठा है विजय के बाएं
तो बताए कि मोहन के बाएं और कौन बैठा है।
#5. पांच लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए है। A, D की बाईं तरफ और B की दाई तरफ बेठा है। E, D की दाईं तरफ है परन्तु C की बाई तरफ है। पंक्ति के किनारों पर कौन बैठे हुए हैं ?
#6. पाँच व्यक्ति केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृत्ताकार घेरा में बैठकर ताश खेल रहे है। ‘मुकुन्द’, राजेश के बाईं ओर है। ‘विजय’ अनिल के दाईं ओर एवं अनिल और नागेश के बीच में है। बताएँ कि नागेश के दाईं ओर कौन है?
#7. चार मित्र वृत्ताकार बैठकर ताश खेल रहे थे। राम के दाईं तरफ शंकर बैठे थे और अरविन्द के बाईं तरफ गोपाल बैठा था। निम्न में से कौन से युगल खेल में भागीदार थे ?
#8. छः लड़किया एक वृताकार घेरे में केन्द्र की ओर मुंह करके खड़ी है। पिंकी के बाईं ओर रीना है। रीना और शिवानी के मध्य में भाना है। हिमांशी, पिंकी और निम्मी के बीच में है। शिवानी के बाएँ ओर कौन है ?
#9. चार लड़कियां फोटो खिंचवाने एक बैंच पर बैठी है सीमा रानी के बाईं ओर है। मैरी रानी के दाई ओर है | रीता, रानी और मैरी के बीच में है। फोटो में बाईं ओर से दूसरे नम्बर पर कौन होगा
फोटो में लेफ्ट राईट हो जायेगा तथा राईट लेफ्ट हो जायेगा |
#10. A, P, X, S, R और Z एक पंक्ति में बैठे हैं। बीच में 'S' और 'Z' बैठे हैं। 'A' और 'P' साइड में हैं। 'R' 'A' के बाईं ओर बैठा है। 'P' के दाईं ओर कौन बैठा है।
Press Submit for Result and Correct Answers of this Mock Test.