Sitting Arrangement Reasoning in Hindi Concept and Test

Sitting / seating Arrangement, Space Orientation is in the syllabus of General Intelligence and Reasoning part of Exam conducting by Staff Selection Commission (SSC) for CGL, CHSL, CPO and other Govt jobs. The concept of this Sitting arrangement topic of Reasoning has been explained in Hindi and Practice Mock Test with solution in Hindi and English given for the study of SSC Exams.

सिटिंग अरेंजमेंट, स्पेस ओरिएंटेशन सीजीएल, सीएचएसएल, सीपीओ और अन्य सरकारी नौकरियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग एग्जाम के सिलेबस में है। इस विषय की अवधारणा को SSC परीक्षा के अध्ययन के लिए दिए गए हल के साथ हिंदी और प्रैक्टिस मॉक टेस्ट में समझाया गया है।

Sitting Arrangement Reasoning in Hindi Concept

When any person or thing is seated according to a certain situation or process, it is called a meeting arrangement. There are three types of meeting arrangements.

  1. Line meeting arrangement
  2. Circular meeting arrangement
  3. Square / rectangular meeting arrangement

जब किन्हीं व्यक्तियों अथवा वस्तुओं को किसी निश्चित परिस्थिति अथवा प्रक्रिया के अनुसार बैठाया जाता है तो उसे बैठक व्यवस्था कहा जाता है।
बैठक व्यवस्था तीन प्रकार की होती है।

  1. पंक्ति बैठक व्यवस्था
  2. वृत्ताकार बैठक व्यवस्था
  3. वर्गाकार/आयताकार बैठक व्यवस्था
  • बैठक व्यवस्था के अन्तर्गत जिस व्यक्ति के साथ के/से शब्द आता है उस व्यक्ति को सबसे पहले लिखा जाता है।
  • यदि बैठक व्यवस्था पंक्ति की हो तो हमेशा मुँह ऊपर की ओर मानना चाहिए। इस व्यवस्था में व्यक्ति का दायां/ बायां हमारे दायें/ बाये के समान होता है।

Sitting arrangement in a line पंक्ति में बैठक व्यवस्था

इसके अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों में एक रेखा या पंक्ति में कुछ व्यक्ति या वस्तु होती है जिनका स्थान निर्धरण की गई सूचनाओं के आधर पर किया जाता है। व्यक्तियों के सन्दर्भ में दिए गए प्रश्नों में दाएँ तथा बाएँ का प्रयोग होता है।

Sitting Arrangement Reasoning in Hindi Concept and Test

Sitting in Circular arrrangement

Sitting Arrangement Reasoning in Hindi Concept and Test

Seating Arrangement Reasoning – Mock Test

Reasoning Questions, Bilingual (Hindi & English), Topic Wise

Scroll to Top