SSC CGL Reasoning previous year exam question paper in Hindi for online Practice. Exam paper for preparation of upcoming CGL exam.
Number of Questions : 25
Reasoning Practice Paper in Hindi : SSC CGL 2021
Q.1: अलेख्या का जन्म अपनी माँ की शादी के एक वर्ष बाद हुआ था I उसके पिता उसकी माँ से दो वर्ष बड़े हैं और अलेख्या से पच्चीस वर्ष बड़े हैं , जो इस समय छह वर्ष की है I उसकी माँ की शादी किस उम्र में हुई थी ?
(A) 22 वर्ष
(B) 31 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 25 वर्ष
Q.2: उन घनों का चयन करें जिन्हें दी गई शीट को लाइनों पर मोड़कर बनाया जा सकता हैं I
(A) सभी A, B, C और D
(B) केवल A
(C) केवल B और D
(D) केवल A, B और C
Q.3: निचे आकृति में कागज के एक टुकड़े को मोड़ने का क्रम और उस मुड़े हुए कागज को काटने का तरीका दर्शाया गया है I इस कागज को खोलने पर यह कैसा दिखेगा ?
Q.4: किसी विशिष्ट कूटभाषा में ‘INERTIA’ को ‘RGVKGBZ’ के रूप में लिखा जाता है I तो उसी भाषा में ‘FLOWER’ को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) UELPVK
(B) EVPMUL
(C) ULEVPK
(D) VEMPUL
Q.5: किसी विशिष्ट कूटभाषा में , ‘PRIVATE’ को ‘93236441540’ और ‘SHORTEN’ को ‘1615383652840’ के रूप में कुटबद्ध किया गया है , तो उसी भाषा में ‘REFUSAL’ को कैसे कुटबद्ध किया जाएगा ?
(A) 563642112438
(B) 521361212438
(C) 561842212219
(D) 512362112438
Q.6: दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न ( ? ) के स्थान पर आएगी ?
18, 3, 36, 6, 54, 9, ?
(A) 72
(B) 89
(C) 12
(D) 90
Q.7: उस विकल्प का चयन कीजिए जिसके शब्दों के मध्य वही संबंध है , जो दिए गए शब्द-युग्म के शब्दों के मध्य है I
बिल्ली : बिलौटा
(A) गाय : बछड़ा
(B) शार्क : मेमना
(C) पेंग्विन : मृगछौना
(D) मधुमक्खी : रानी मक्खी
Q.8: वह विकल्प चुनें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है , जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है I
प्रफुल्लित : उदास : : शांत करना : ?
(A) भड़काना
(B) निराकरण करना
(C) धीरज देना
(D) राहत देना
Q.9: दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए I
(A) 30
(B) 26
(C) 32
(D) 28
Q.10: नीचे चार शब्द दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी संदर्भ में एक समान हैं और उनमें से एक असंगत है I उस असंगत शब्द का चयन करें I
(A) अनुज्ञा देना
(B) अटकना
(C) वर्जित करना
(D) अडचन डालना
Q.11: नीचे चार संख्या-युग्म दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी संदर्भ में एक समान हैं और उनमें से एक असंगत हैं I उस असंगत संख्या-युग्म का चयन करें I
(A) 727 : 609
(B) 191 : 177
(C) 797 : 679
(D) 373 : 255
Q.12: नीचे चार वर्ण-समूह दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी संदर्भ में एक समान हैं और उनमें से एक असंगत है I उस असंगत वर्ण-समूह का चयन करें I
(A) SPMJ
(B) GDAW
(C) CZWT
(D) PMJG
Q.13: अक्षरों के उस संयोजन को चुनें जो दी गई श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से रखे जाने पर श्रृंखला को पूरा करेगा I
m_tq_ml_qrm_tq_m_t_r
(A) l, q, r, l, l, r, t
(B) l, l, q, r, l, r, t
(C) l, t, r, l, l, r, q
(D) l, r, t, l, r, l, q
Q.14: दिए गए विकल्पों में से वह वर्ण-समूह चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न ( ? ) के स्थान पर आएगा ?
DVG, ITM, NRS, SPY, ?
(A) WOE
(B) XOF
(C) XNE
(D) WNF
Q.15: वह विकल्प चुनें जो चौथी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है , जिस प्रकार दूसरी संख्या से पहली संख्या और छठी संख्या से पाँचवी संख्या संबंधित है I
8 : 24 : : ? : 52 : : 18 : 114
(A) 16
(B) 12
(C) 14
(D) 20
Q.16: सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों को अनदेखा करते हुए दिए गए कथनों को पढ़े , और फिर निम्नलिखित चार विकल्पों में उस वेन आरेख की पहचान करें जो कथनों का सही निरूपण करता है I
कथन:
कुछ स्ट्रल (S), टंबलर (T) हैं
कुछ टंबलर (T), ग्राइंडर (G) हैं
Q.17: यदि दर्पण को चित्र के अनुसार ‘PQ’ पर रखा जाता है , तो दिए गए संयोजन का सही दर्पण प्रतिबिंब चयनित कीजिए I
Q.18: वह सही विकल्प चुनें जो दिए गए शब्दों को उस क्रम में दर्शाता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं I
1. Relatival
2. Relation
3. Related
4. Relative
5. Relatable
(A) 5, 2, 3, 1, 4
(B) 4, 5, 3, 2, 1
(C) 5, 3, 2, 4, 1
(D) 5, 3, 2, 1, 4
Q.19: दिए गए विकल्पों में से वह आकृति चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न ( ? ) के स्थान पर आएगी I
Q.20: दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़ें I कथनों में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए, भले ही वह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत हो , निर्धारित करें कि कौन से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं I
कथन:
1. सभी पंखे , हीटर हैं I
2. सभी कूलर, पंखे हैं I
3. सभी प्योरिफायर , कूलर हैं I
निष्कर्ष:
I. सभी प्योरिफायर , हीटर हैं I
II. कुछ प्योरिफायर , हीटर हैं
III. कुछ हीटर , कूलर हैं I
IV. सभी कूलर, हीटर हैं I
(A) निष्कर्ष II और III दोनों अनुसरण करते हैं
(B) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता हैं
(C) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं
Q.21: वह विकल्प चुनें जिसमें संख्याएँ एक दूसरे से उसी तरह से संबंधित हैं जैसे नीचे दिए गए सेट की संख्याएं एक दूसरे से संबंधित हैं I
( 4, 7, 359)
(A) (6, 8, 548)
(B) (3, 2, 71)
(C) (5, 4, 98)
(D) (10, 3, 172)
Q.22: दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और वह संख्या चुनें जो प्रश्नचिह्न ( ? ) के स्थान पर आ सकती हैं ?
7 | 35 | 13 |
9 | 24 | 14 |
13 | 120 | ? |
(A) 24
(B) 20
(C) 26
(D) 28
Q.23: स्वाति, अनिल की इकलौती बहन अक्षरा की बेटी है I अनिल की माँ गौरी है I कामिनी, गौरी की माँ है I कामिनी का पति गौरव है I पूनम, गौरव की सास है I स्वाति का गौरव से क्या संबंध है ?
(A) पोती/नातिन
(B) बेटी
(C) परपोती/परनातिन
(D) परपोती की बेटी
Q.24: गणितीय चिह्नों का वह सही संयोजन चुनें जिसे क्रमिक रूप से * चिह्नों के स्थान पर रखने से समीकरण संतुलित हो जाएगा I
221 * 17 * 12 * 130 * 24 * 50
(A) , -, x, =, +
(B) x, , -, +, =
(C) , x, -, =, +
(D) , x, -, +, =
Q.25: वह विकल्प आकृति चुनें जिसमें दी गई आकृति सन्निहित है (आकृति को घुमाना नहीं है ) I
Thanks for attempt SSC CGL Reasoning Practice Paper in Hindi