SSC GD Reasoning Mock Test in Hindi

SSC Constable GD General Intelligence and Reasoning Mock Test in Hindi for the practice of Online Computer Base Exam (CBE).
Number of Questions -25.

Daily New Reasoning Mock Test

 

Results

#1. किसी पंक्ति में सुमन का स्थान  ऊपर से सातवा है , तथा उसी पंक्ति में विजय का स्थान ऊपर से 15  वा एवं नीचे से 21 वा है इस पंक्ति में सुमन का स्थान नीचे से कौन सा होगा ?

#2. सीधी रेखाओं की संख्या गिनें – Count the number of Straight lines

#3. उन सही प्रतीकों के समूह को चुनिये जो दिये गये समीकरण में सही बैठे ?
5 _ 3 _ 8 _ 4 _ 2 = 21

#4. ऐसी शहरी जनता कितनी है जो चालाक और कामकाजी है ? How much of an urban public is it that is Clever and Working?

#5. Select the Water Image of Figure.




#6. अंग्रेजी वर्णमाला में बायें से पांचवें तथा उन्नीसवें अक्षर के  मध्य कौनसा अक्षर आता है?

#7. Image Series

#8. वृत्त की संख्या गिनें – Count the number of Circle

#9. निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है |
1) सूत 2) उगाना 3) रुई 4) खाद 5) कपड़े 6) बीज

#10. Find the Missing number / लुप्त संख्या ज्ञात करे ?

2³,3³,4³,5³,6³,7³,

6³ = 216




#11. Venn Diagram

#12. Find the Missing Number

#13. यदि A = 2, R = 5, S = 7, O = 3 और E = 4 है, तो किस शब्द का योग सबसे बड़ा होगा?

#14. कौन सा घन दिए गए चित्र को मोड़कर नहीं बनाया जा सकता|
Which cube can not be formed by folding the above ?

#15. यदि वर्ष 2016 में गणतंत्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया था तो वर्ष 2020 में गणतंत्र दिवस किस दिन मनाया गया ?

26 Jan 2016 to 26 Jan 2017 – Leap Year – 2 Odd day
26 Jan 2017 to 26 Jan 2018 – Normal Year- 1 Odd day
26 Jan 2018 to 26 Jan 2019 – Normal Year – 1 Odd day
26 Jan 2019 to 26 Jan 2020 – Normal Year – 1 Odd day

Total Odd day 5

Friday (शुक्रवार) में  5 जोड़े = Wednesday (बुधवार)




#16. माला और लाली बहने हैं | महेश देव के पिता है | गार्गी, माला और देव की माता है | महेश के पिता, लाली से कैसे संबंधित है ?

#17. Which is not the Mirror Image ? कौन सा दर्पण छवि नहीं है?

#18. 4 इंच आकार वाले एक ठोस घन के विपरीत पलकों के जोड़े, लाल, हरे और काले रंगे हुए हैं, इस ठोस घन को 1 इंच के घन में काटा गया है. कितने घन के तीन फलक लाल रंग से रंगे हुए ?

#19. श्रृंखला को पूरा करें |
CM, EK, GI, ?

CM, EK, GI
3-13, 5-11, 7-9, 9-7 (IG)

#20. Count the number of triangle




#21. रवि की घड़ी की दुकान में, दो घड़ियों को मरम्मत के लिए लाया गया था। एक घड़ी में हर सोलह मिनट में कोयल बाहर निकलती है, जबकि दूसरी में कोयल हर अठारह मिनट में बाहर आती है। दोनों कोयल दोपहर 12.00 बजे एक साथ बाहर निकली थीं। वे दोनों फिर से एक साथ कब बाहर निकलेगी ?

#22. श्रृंखला को पूरा करें |
1, 3, 6, 10, 15, ?

1, 3, 6, 10, 15,

2,3,4,5,6 (21)

#23. A , B, C, D, E पांच नदियां है |  A नदी B से छोटी है किंतु E से लंबी है | C सबसे लंबी है | D, B से थोड़ी छोटी है  और A से थोड़ी लंबी है | सबसे छोटी नदी कौन सी है |

#24. कुछ समीकरण कुछ सिस्टम के आधार पर हल किए जाते हैं। सही उत्तर का पता लगाएं
Some equations are solved on the basis of some system. Find the correct answer:
2 x 3 x 4 =432,
5 x 6 x 7 = 765,
7 x 5 x 9 = 957,
2 x 5 x 7  = ?

#25. सुरेश की बहन राम की पत्नी हैं। राम रानी का भाई हैं। राम के पिता मधुर हैं। शीतल राम की दादी हैं। रीमा शीतल की पुत्रवधु है। रोहित रानी के भाई का पुत्र है। रोहित सुरेश का क्या लगता है?




Previous
FINISH

You can practice topic wise reasoning questions from the following Play Store App – Download Now

SSC GD- Free Maths Practice Mock Test – Start Now

SSC GD- General Knowledge Free Mock Test – Start Now

SSC Constable GD : Hindi Mock Test – Start Now

Free Practice Set – English – SSC Constable GD – Start Now

Complete Free Mock Test – SSC GD – Click here

Previous year Questions Papers of SSC GD – Click here

Thanks for attempts the SSC GD Reasoning Mock Test in Hindi. visit again for new practice mock test.

Scroll to Top