SSC Constable GD General Intelligence and Reasoning Mock Test in Hindi for the practice of Online Computer Base Exam (CBE).
Number of Questions -25.
Daily New Reasoning Mock Test
Results

#1. Paper Folding
#2. श्रृंखला में अगला शब्द खोजें |
2B, 4C, 8E, 14 H, ?
2B, 4C, 8E, 14H,
2-2, 4-3, 8-5, 14-8,
Two Series – 2, 4,8,14,22 (difference of 2,4,6,8)
2,3,5,8,12 (difference 1,2,3,4) 12 (L)
#3. लोगों की एक पंक्ति में मनु पंक्ति के निचले छोर से 7 वें स्थान पर है। श्रेय मनु से 10 रैंक ऊपर है। यदि श्रेय शीर्ष छोर से 8 वें स्थान पर है, तो इस पंक्ति में कितने लोग हैं?
#4. एक निश्चित कूट भाषा में A को 2 के रूप में कोडिंग किया जाता है , B को 4, तथा C को 6 के रूप में कोडिंग किया जाता है | निम्न में से किस शब्द को उसी कोड भाषा में 1210108 के रूप में कोडिंग किया जाएगा |
A-2, B-4, C-6 (double the place value)
12-10-10-8
Divide by 2 -> 6-5-5-4 (FEED)
#5. किसी पंक्ति में सुमन का स्थान ऊपर से सातवा है , तथा उसी पंक्ति में विजय का स्थान ऊपर से 15 वा एवं नीचे से 21 वा है इस पंक्ति में सुमन का स्थान नीचे से कौन सा होगा ?
#6. श्रृंखला को पूरा करें।
5, 2, 7, 9, 16, 25, ?
Addition of previous 2 numbers 5 2=7, 2 7=9, ..16 25=41

#7. Count the number of triangle
#8. यदि A, B से लंबा है परंतु C से नाटा है तथा B उतना ही लंबा है जितना कि D है परंतु E से लंबा है, तब D है |
#9. प्रतीकों का सही सेट चुनें जो दिए गए समीकरण में फिट होगा।
23 * 26 * 27
#10. एक घड़ी में 9:00 बजे हैं | यदि घंटे वाली सुई दक्षिण दिशा में हैl मिनट वाली सुई किस दिशा में होगी ?
#11. 6 लड़के एक वृत्त बनाकर इस प्रकार बैठे है कि उनका मुॅह केन्द्र की ओर है।
1) राजीव बैठा है मोहन के दांई और लेकिन वह विजय के ठीक बाएं ओर नहीं है।
2) चंदर बैठा है बाबू ओर विजय के बीच |
3) अजय बैठा है विजय के बाएं
तो बताए कि मोहन के बाएं और कौन बैठा है।
राजीव, मोहन के दाईं ओर बैठा है।
मोहन राजीव
चंदर, बाबू और विजय के बीच बैठा है।
विजय चंदर बाबू
अजय, विजय के बाईं ओर बैठा है।
अजय विजय चंदर बाबू
अजय विजय चंदर बाबू मोहन राजीव
मोहन के बाईं ओर – बाबू
#12. एक फोटोग्राफ की ओर संकेत करते हुए एक व्यक्ति अपने मित्र से कहता है “ वह मेरे पिता की पत्नी के एकमात्र बेटे की बेटी है| “ फोटोग्राफ में वह लड़की उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है ?


#13. Find the Missing number
3x2x6=36
4x5x7=140
9x2x1=18

#14. Count the Tringle and Square in the given figure / त्रिभुजों और वर्गों की गिनती करो |
#15. शब्दकोश के अनुसार निम्नलिखित व्यवस्था करें:
(1) Exploit (2) Explosive (3) Exponent (4) Exposition (5) Explore
#16. 4 इंच आकार वाले एक ठोस घन के विपरीत पलकों के जोड़े, लाल, हरे और काले रंगे हुए हैं, इस ठोस घन को 1 इंच के घन में काटा गया है. कितने घन का केवल एक फलक काले रंग से रंगा हुआ है ?

#17. आयत की संख्या गिनें- Count the number of Rectangle in above figure
#18. नीचे दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें ?
(1) हाथी (2) बिल्ली (3) मच्छर (4) बाघ (5) व्हेल
आकर के अनुसार क्रम से – छोटे से बड़ा
#19. विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर युग्म उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर युग्म पहले अक्षर युग्म से संबंधित है|
CAFD : IGLJ :: OMRP : ?
CAFD : IGLJ :: OMRP : ?
3,1,6,4 :: 15,13,18,16 (Add 12)
9,7,12,10 :: 21,19,24,22 (USXV)
#20. 39 छात्रों की कक्षा में पवन सतीश से 7 रैंक आगे है। यदि सतीश का रैंक पिछले से सत्रहवां है, तो पवन की रैंक शुरू से क्या है?
#21. पूरा करें: कुश्ती, कराटे, मुक्केबाजी, ?
कुश्ती, कराटे, मुक्केबाजी, ?
दो खिलाडीयों द्वारा मुकाबला करने वाले खेल
#22. ऐसे कितने अक्षरों के जोड़े (युगम)बनते है जिसमे प्रत्येक में उतने ही अक्षर बीच में है जितने की अंग्रेजी की वर्णमाला में है.
PREAMBLE

#23. Mirror Image
#24. √AFI = M :: √ADD = L :: √ ABA : ?
√AFI = M :: √ADD = L :: √ ABA : ?
√169 = 13- M :: √144 = 12-L :: √ 121 : 11-K
#25. श्रृंखला को पूरा करें।
0, 7 , 26, 63, 124, ?
13-1, 23-1, 33-1… 63-1 =216-1
You can practice topic wise reasoning questions from the following Play Store App – Download Now
SSC GD- Free Maths Practice Mock Test – Start Now
SSC GD- General Knowledge Free Mock Test – Start Now
Free Practice Set – English – SSC Constable GD – Start Now
Previous year Questions Papers of SSC GD – Click here
Thanks for attempts the SSC GD Reasoning Mock Test in Hindi. visit again for new practice mock test.