SSC GD Reasoning Question Answer – Free Online Test for recruitment of SSC Constable GD in CAPF (CPO) – CRPF, BSF, CISF, ITBP, SSB.
Number of Reasoning Question and Answer: 25
Daily New Question – Answer Set
Results

#1. Paper Cutting
#2. एक निश्चित कूट भाषा में THEN को RLBS के रूप में कोडिंग किया जाता है , निम्नलिखित में से किस शब्द को उस भाषा में AEPJ के रूप में लिखा जाएगा ?
#3. चार मित्र वृत्ताकार बैठकर ताश खेल रहे थे। राम के दाईं तरफ शंकर बैठे थे और अरविन्द के बाईं तरफ गोपाल बैठा था। निम्न में से कौन से युगल खेल में भागीदार थे ?

#4. Complete the figure

#5. Venn Diagram

#6. उस आरेख को पहचानें जो दिए गए वर्गों के बीच संबंधों का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करता है। पीला, सब्जियां, लाल रक्त- Identify the diagram that best represents the relationship among the given classes. Yellow, Vegetables, Red Blood

#7. यदि दी गई व्यवस्था का उपयोग करके एक घन बनाया जाए तो हरे रंग के सामने कौन सा रहा होगा ?
If a cube was made using the given arrangement, which one would have been in front of the हरा ?

#8. Paper Folding
#9. यदि 0,1,2,3, ….., 9 को a,b,c,d….., j, के रूप में लिखा गया है, मान ज्ञात कीजिए
dc x f – (bf – d) x d
#10. यदि ‘+’ का अर्थ है गुणा, ‘×’ से अभिप्राय भाग देने का है, ‘-‘ का अर्थ है जोड़ना और ‘ ÷ ‘ से अभिप्राय घटाने का हो, तो निम्नांकित समीकरण से क्या उत्तर आएगा ?
20 – 8 × 4 ÷ 3 + 2 = ?

#11. Water Image
#12. एक व्यक्ति बिंदु A से शुरू होता है, उत्तर की ओर 100 mtrs चलता है, उसके बाद 60 mtrs दक्षिण की ओर चलता है, उसके बाद वह 30 mtrs पूर्व दिशा की ओर चलता है, और बिंदु B पर पहुँचता है। बिंदु A और B के बीच की दूरी क्या है।

#13. Complete- पूरा करें
#14. 4 इंच आकार वाले एक ठोस घन के विपरीत पलकों के जोड़े, लाल, हरे और काले रंगे हुए हैं, इस ठोस घन को 1 इंच के घन में काटा गया है. कितने घन के किसी फलक पर कोई रंग नहीं है ?
#15. बिल्लू को सुरेश की अपेक्षा इतिहास में अधिक अंक मिले हैं, किंतु संतोष से कम अंक मिले हैं रमेश को हरीश की अपेक्षा कम किंतु राजेश से अधिक मिले हैं | संतोष को राजेश से कम अंक प्राप्त हुए हैं इन सब में किस को सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए |

#16. Find the Missing number / लुप्त संख्या ज्ञात करे ?
2³,3³,4³,5³,6³,7³,
6³ = 216
#17. दर्पण में देखने पर लगता है कि घड़ी 6:30 दर्शा रही है | घड़ी का वास्तविक समय बताइए ?
#18. एक घनाभ (9 सेमी x 15 सेमी x 18 सेमी) को 3 सेमी के छोटे घन में काटा जाता है, तो छोटे घन की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
#19. मोतियाबिंद : आंख :: निमोनिया : ?
मोतियाबिंद बीमारी आंख में :: निमोनिया बीमारी फेफड़ा में होती है
#20. उन सही प्रतीकों के समूह को चुनिये जो दिये गये समीकरण में सही बैठे ?
5 _ 3 _ 8 _ 4 _ 2 = 21
#21. एक निश्चित कूट भाषा में PEN को 123, PENCIL को 123456 तथा CABLE को 48962 लिखा जाता है | तब 6283123456 का अर्थ क्या होगा
#22. ऐसे कितने अक्षरों के जोड़े (युगम)बनते है जिसमे प्रत्येक में उतने ही अक्षर बीच में है जितने की अंग्रेजी की वर्णमाला में है.
PREAMBLE
#23. निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है |
1) धातु 2) प्रक्रिया 3) अयस्क 4) शुद्ध करना 5) मिश्रधतु
#24. कारों की एक पंक्ति में, लाल कार बाएं से 14 वें और दाईं ओर से 23 वीं है। पंक्ति में कितनी कारें हैं?
#25. यदि एक देश ने अपना विजय दिवस मंगलवार 5 जनवरी 2021 को मनाया तो वे अपना विजय दिवस उसी दिन कब बनाएगा ?
मंगलवार 5 जनवरी 2021 (1- OD)
बुधवार 5 जनवरी 2022 (1- OD)
बृहस्पतिवार 5 जनवरी 2023 (1- OD)
शुक्रवार 5 जनवरी 2024 ( 2 Odd day- Leap Year)
रविवार 5 जनवरी 2025 (1- OD)
सोमवार 5 जनवरी 2026 (1- OD)
मंगलवार 5 जनवरी 2027
You can practice topic wise reasoning questions from the following Play Store App – Download Now
- SSC GD – Free Maths Practice Mock Test – Start Now
- SSC GD – General Knowledge Free Mock Test – Start Now
- SSC Constable GD : Hindi Mock Test – Start Now
- Free Practice Set – English – SSC Constable GD – Start Now
- Complete Free Mock Test – SSC GD – Click here
- Previous year Questions Papers of SSC GD – Click here
Thanks for attempt SSC GD Reasoning Question Answer – visit again for new set of questions.