SSC GD Reasoning Question Answer – Free Online Test for recruitment of SSC Constable GD in CAPF (CPO) – CRPF, BSF, CISF, ITBP, SSB.
Number of Reasoning Question and Answer: 25
Daily New Question – Answer Set
Results

#1. Complete the figure

#2. Understanding the relation of, select the correct diagram. State, Country, City
शब्दों के आपस के संबंध् को समझते हुए सही आरेख का चयन कीजिए। राज्य, देश, शहर
#3. माना J =1, K =2, L=5, M=7, N=11, O=13, P=17
दिए गए समीकरण ( N x ? + M ) /K = 31 में प्रश्नवाचक ( ? ) के स्थान पर आने वाले अक्षर को बताइए |
माना J =1, K =2, L=5, M=7, N=11, O=13, P=17
( N x ? M ) /K = 31
(11 x ? 7)/2 =31
(11 x ? 7) =62,
(11 x ? 7) =62-7 =55,
? =55/11=5
5=L

#4. Select Mirror Image – दर्पण छवि का चुनाव करे ?
#5. अग्रेजी वर्णमाला में बायी ओर से 15 वें अक्षर के बाई ओर पाॅंचवा अक्षर कौन-सा होगा?

#6. Paper folding

#7. वृत्त की संख्या गिनें – Count the number of Circle
#8. एक निश्चित कूट भाषा में PEN को 123, PENCIL को 123456 तथा CABLE को 48962 लिखा जाता है | तब 6283123456 का अर्थ क्या होगा
#9. लड़कों की एक कतार में अनिल बाई तरफ से 15 तथा विकास दाएं तरफ से सातवें स्थान पर है जब दोनों अपना स्थान बदल लेते हैं तो विकास का दाएं से 15 वा स्थान हो जाता है, बताइए किस कतार में कुल कितने लड़के हैं |

#10. Mirror Image
#11. METAPHOR : EMATHPRO :: NORMAL : ?
METAPHOR : EMATHPRO :: NORMAL : ?
Re-positioning of letters – ONMRLA
#12. दो महिला और दो पुरूष ‘ब्रीज’ (ताश का एक खेल) खेल रहे है। ये सभी एक टेबुल के चारों ओर उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम दिशा में बैठे हैं। कोई भी महिला का मुँह ‘पूरब’ की ओर नहीं है। एक-दूसरे के विपरीत ओर जो भी व्यक्ति बैठे हैं, वे समान लिंग के नहीं है। एक पुरूष का मुँह दक्षिण की ओर है। बताएँ कि महिलाओं का मुँह किस दिशा की ओर है?
एक पुरुष दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठा है, अर्थात एक महिला उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठी है।
कोई भी महिला पूर्व दिशा की ओर मुख करके नहीं बैठी है, अर्थात एक महिला पश्चिम दिशा की ओर मुख करके बैठी है।
#13. कारों की एक पंक्ति में, लाल कार बाएं से 14 वें और दाईं ओर से 23 वीं है। पंक्ति में कितनी कारें हैं?
#14. एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए एक आदमी ने एक औरत से कहा “ उसकी मां आपके पिता की इकलौती पुत्री हैं “ उस औरत का उस व्यक्ति से क्या संबंध है |


#15. आयत की संख्या गिनें- Count the number of Rectangle in above figure

#16. Find the Missing Number
#17. विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर युग्म उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर युग्म पहले अक्षर युग्म से संबंधित है|
5 : 28 :: 8 : ?
5 : 28 :: 8 : ?
5×5 add 3 =28
8×8 add 3 =67

#18. सीधी रेखाओं की संख्या गिनें – Count the number of Straight lines
#19. एक निश्चित कूट भाषा 329 का अर्थ है GOD IS LOVE, 927 का अर्थ है LOVE IS BEAUTIFUL , तब GOD का अर्थ क्या होगा ?
329 -> GOD IS LOVE
927 -> LOVE IS BEAUTIFUL
2, 9 -> IS, LOVE
GOD CODE IS 3
#20. दीप्ति ने अपनी दोस्त से कहा, “जो लड़की कुत्ते के साथ खेल रही हैं वह मेरी माता के पति के बेटे की दो बहनों में से छोटी वाली बहन है | ” कुत्ते के साथ के खेल रहीलड़की का दीप्ति से क्या संबंध है

#21. 4 इंच आकार वाले एक ठोस घन के विपरीत पलकों के जोड़े, लाल, हरे और काले रंगे हुए हैं, इस ठोस घन को 1 इंच के घन में काटा गया है. कितने घन का केवल एक फलक काले रंग से रंगा हुआ है ?

#22. Water image
#23. श्रृंखला को पूरा करें|
A, C, F, H, K, ?
A, C, F, H, K,
1,3,6,8,11,
difference 2,3,2,3,2 (13- M)

#24. कौन सा घन दिए गए चित्र को मोड़कर नहीं बनाया जा सकता|
Which cube can not be formed by folding the above ?
#25. श्रृंखला को पूरा करें|
6, 62, 214, 510, 998, ?
62-6, 214-62, 510-214, 998-510,
56, 152, 296, 488,
96, 144,192,
48, 48
Now 192 48 = 240, 488 240 = 728, 998 728=1726
You can practice topic wise reasoning questions from the following Play Store App – Download Now
- SSC GD – Free Maths Practice Mock Test – Start Now
- SSC GD – General Knowledge Free Mock Test – Start Now
- Free Practice Set – English – SSC Constable GD – Start Now
- Previous year Questions Papers of SSC GD – Click here
Thanks for attempt SSC GD Reasoning Question Answer – visit again for new set of questions.