UK Police Constable Exam, Mock Model Practice Paper in Hindi. Important Questions for Uttarakhand Police recruitment written exams as per latest syllabus and exam pattern.
Uttarakhand Police Constable Exam – Notification PDF
UK Police Constable Exam – Syllabus PDF
UK Police Constable Model Practice Paper
Number of Questions : 100
Time : 2 hrs
Q.1: ‘छात्र ने परिश्रम नहीं किया इसलिए वह अनुत्तीर्ण हो गया ‘ यह वाक्य है :
(A) सरल वाक्य
(B) जटिल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) निरर्थक वाक्य
Q.2: ‘इत्यादि’ का संधि-विच्छेद है :
(A) इत् + यादि
(B) इति + यादि
(C) इत् + आदि
(D) इति + आदि
Q.3: वर्तनी की द्रष्टि से शुद्ध शब्द है :
(A) उज्जवल
(B) उजज्वल
(C) उज्ज्वल
(D) उज्वल
Q.4: समाचार लेखन की सबसे प्रचलित प्रभावी और लोकप्रिय शैली है :
(A) वस्तुनिष्ठ शैली
(B) वर्णनात्मक शैली
(C) उलटा पिरामिड शैली
(D) सूचनात्मक शैली
Q.5: ‘ई-मेल’ किस जनसंचार माध्यम के अंतर्गत आता है ?
(A) श्रव्य माध्यम के
(B) मुद्रण माध्यम के
(C) परंपरागत माध्यम के
(D) आधुनिक द्रश्य माध्यम के
Q.6: देवनागरी लिपि अधिकांशत: है :
(A) वर्णात्मक
(B) अशिरोरेखात्मक
(C) शून्यात्मक
(D) रोमन
Q.7: जो शब्द लिंग, वचन तथा काल के अनुसार नहीं बदलते हैं, उन्हें कहते हैं :
(A) विकारी शब्द
(B) अविकारी शब्द
(C) रूढ़ शब्द
(D) योगरूढ शब्द
Q.8: निम्नलिखित में से एकार्थी शब्द है :
(A) कर
(B) गंगा
(C) गुरु
(D) धन
Q.9: ‘नीलिमा’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है :
(A) इमा
(B) लिमा
(C) नी
(D) मा
Q.10: निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है :
(A) खेत
(B) दाहिना
(C) आज्ञा
(D) किसान
Q.11: निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है :
(A) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी उड़ते और चरते हुए दिखाई दिए l
(B) देश भर में यह बात फ़ैल गई l
(C) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं l
(D) न जाने कितने जीव पैदा होते हैं l
Q.12: किस कवि को ‘एक भारतीय आत्मा’ कहा जाता है :
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(D) मुक्तिबोध
Q.13: बघेली किस उपभाषा की बोली है ?
(A) पूर्वी हिन्दी की
(B) पश्चिमी हिन्दी की
(C) राजस्थानी की
(D) बिहारी की
Q.14: ‘आपका बंटी’ किस विधा की रचना है ?
(A) कहानी
(B) उपन्यास
(C) जीवनी
(D) आत्मकथा
Q.15: ‘पासपोर्ट’ को हिंदी में कहते है :
(A) हवाई पत्र
(B) निर्यात पत्र
(C) पारपत्र
(D) प्रेषण पत्र
Q.16: काव्य रचना ‘कुकुरमुत्ता’ के रचनाकार हैं :
(A) मंगलेश डबराल
(B) जयशंकर ‘प्रसाद’
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(D) गिरिजाकुमार माथुर
Q.17: ‘किसी भी विचाराधीन पत्र अथवा प्रकरण को निपटाने के लिए उस पर राय, गंतव्य अथवा आदेश, निर्देश दिया जाता हैं ‘ को कहते हैं :
(A) निविदा
(B) टिप्पण
(C) विज्ञप्ति
(D) प्रतिवेदन
Q.18: निम्नलिखित में से कौन-सा स्वर मूल स्वर नहीं है ?
(A) अ
(B) इ
(C) ऋ
(D) ऐ
Q.19: मनोहर श्याम जोशी की ‘सिल्वर वैडिंग’ कहानी का मुख्य पात्र है :
(A) वंशीधर
(B) भूषण
(C) दत्ता जी राव
(D) यशोधर बाबू
Q.20: ‘पश्चिमी जर्मनी पर एक उड़ती नजर’ (संस्मरण संग्रह) के रचनाकार है :
(A) मनोहर श्याम जोशी
(B) बनारसी दास चतुर्वेदी
(C) इलाचन्द्र जोशी
(D) विष्णु प्रभाकर
Q.21: यूनेस्को (यु0एन0ई0एस0सी0ओ0 ) द्वारा ‘फूलों की घाटी’ को विश्व धरोहर घोषित किया गया :
(A) 2004 ई0 में
(B) 2005 ई0 में
(C) 2006 ई0 में
(D) 2007 ई0 में
Q.22: वासुकी ताल स्थित है :
(A) केदारनाथ के निकट
(B) गंगोत्री के निकट
(C) यमुनोत्री के निकट
(D) बद्रीनाथ के निकट
Q.23: ‘छांग्लेश की प्रशस्ति’ प्राप्त हुई :
(A) तालेश्वर से
(B) लाखामण्डल से
(C) बाड़ाहाट से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.24: स्वामी विवेकानंद आश्रम स्थित है :
(A) श्यामला ताल के किनारे
(B) तड़ाग ताल के किनारे
(C) झिलमिल ताल के किनारे
(D) सिद्ध ताल के किनारे
Q.25: उत्तराखण्ड में राजस्व पुलिस व्यवस्था लागू हुई :
(A) सन 1858 ई0 से
(B) सन 1865 ई0 से
(C) सन 1874 ई0 से
(D) सन 1880 ई0 से
UK Police Constable Practice Paper
Next paper soon