General Awareness and Current Affairs / सामान्य ज्ञान (20)
Q.1: भारतीय सविधान के किस भाग को उसकी “आत्मा” की संज्ञा दी गई है ?
a) प्रस्तावना
b) कोछिक अधिकार
c) नागरिकता
d) मौलिक कर्तव्य
Q.2: भारत में ई-गवर्नेंस के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करने वाला अधिनियम कौन सा है?
a) आईटी अधिनियम 2000
b) भारतीय दंड संहिता 1860
c) पेटेंट अधिनियम 1970
d) सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005
Q.3: किस अनुच्छेद के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चो के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है ?
a) अनुच्छेद 20
b) अनुच्छेद 21
c) अनुच्छेद 21 A
d) अनुच्छेद 22
Q.4 क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का निम्न में से कोन सा राज्य सबसे छोटा है ?
(A) सिक्किम
(B) गोआ
(C) मेघालय
(D)मिजोरम
Q.5: राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाते हैं ?
A .12 जनवरी
B . 25 जनवरी
C .30 जनवरी
D . 24 जनवरी
Q.6: आधुनिक ओलम्पिक खेलो का प्रारम्भ कब हुआ था ?
A .1896
B . 1905
C .1894
D . 1924
Q.7: डायमण्ड हार्बर और साल्ट लेक सिटी कहाँ स्थित हैं ?
A .गुजरात
B . कोलकाता
C .जयपुर
D . बंगलुरु
Q. 8: सतरिया किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य हैं ?
A .असम
B . झारखण्ड
C .छत्तीसगढ़
D .मणिपुर
Q. 9: किताब उल हिन्द के रचनाकार कौन हैं ?
A .अलबरूनी
B .अमीर खुसरो
C .अबुल फजल
D . बरनी
Q. 10: NATO (नाटो ) का मुख्यालय कहाँ पर हैं ?
A) हेग (नीदरलैंड )
B) ब्रुसेल्स
C) लंदन
D) पेरिस
Q.11: निम्न का मिलान करें :
a.इंडियन नेशनल आर्मी | 1. लाला हरदयाल |
b. गदर पार्टी | 2. सुभाषचन्द्र बोस |
c. मित्र मेला | 3. वी. डी. सावरकर |
d. होम रूल लीग | 4. एनी बेसेन्ट |
a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 3 4
(C) 3 4 1 2
(D) 4 2 1 3
Q.12: दिए गए दर्रो और उनके स्थानों का कोन सा जोड़ सही नहीं है ?
1. जोजिला और बुरजिल | जम्मू और कश्मीर |
2. बारा लापचा ला और शिपकी ला | उत्तर प्रदेश |
3. थागा ला, नीति पास और लिपु लेख | हिमाचल प्रदेश |
4. नाथू ला और जेलेप ला | सिक्किम |
(A) 1 and 2
(B) 2 and 3
(C) 3 and 4
(D) 1,2 and 3
Q.13: भारत में श्वेत क्रांति के जनक के रूप में कोन जाना जाता है ?
(A) बलवन्तराय मेहता
(B) डॉ. वर्गिस कुरियन
(C) एम्. एस. स्वामीनाथन
(D) नॉर्मन एडबर्ग
Q.14: निम्न में से कौन सा देश सार्क (SAARC) का सदस्य देश नहीं है ?
a) भारत,
b) चीन
c) पाकिस्तान,
d) बांग्लादेश,
Q.15: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस ( कब मनाया जाता है ?
a) 14 नवम्बर
b) 12 अगस्त
c) 11 जुलाई
d) 4 मार्च
Q.16: ब्रिक्स (BRICS) देशों के ग्रुप का मुख्यालय कहाँ है?
a) मास्को
b) नई दिल्ली
c) शंघाई
d) केप टाउन
Q.17: डीआरडीओ (DRDO) का मुख्य कार्य किस क्षेत्र में अनुसंधान करना है ?
a) अंतरिक्ष अनुसंधान
b) कृषि अनुसंधान
c) चिकित्सा अनुसंधान
d) रक्षा अनुसंधान
Q.18: पोखरण में किस वर्ष पहला परमाणु परीक्षण आयोजित किया गया था ?
A . 1972
B . 1973
C . 1975
D. 1974
Q.19: भारत का सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य कौन सा है?
a) दिबांग घाटी
b) केदारनाथ वन्यजीव अभ्यारण्य
c) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
d) ‘घुड़खर’ (जंगली गधा) अभ्यारण्य
Q.20: तीन बीघा कॉरिडोर किसे जोड़ता हैं ?
A .भारत और श्रीलंका
B . भारत और पाकिस्तान
C . भारत और चीन
D . भारत और बांग्लादेश
Thanks for attempt RRB Group D Practice Paper in Hindi for 2022 Exams