RRB Group D Practice Paper in Hindi

General Intelligence & Reasoning / तार्किक योग्यता (30 Questions)

Q.1: विषम शब्द ज्ञात कीजिए I
(A) मोटा
(B) थाह
(C) गोल-मटोल
(D) ठोस

Show Answer
Ans : (B) थाह

Q.2: विषम संख्या ज्ञात कीजिए I
(A) 443
(B) 821
(C) 245
(D) 633

Show Answer
Ans : (D) 633

Q.3: यदि माह की 5वीं तिथि मंगलवार है , तो माह के तीसरे शुक्रवार के 3 दिन बाद कौन-सी तिथि होगी ?
(A) 19वीं
(B) 18वीं
(C) 17वीं
(D) 22वीं

Show Answer
Ans : (B) 18वीं

Q.4: दी गई प्रश्न आकृति में कितने वर्ग हैं ?

(A) 10
(B) 12
(C) 8
(D) 9

Show Answer
Ans : (B) 12

Q.5: दी गई श्रृंखला में लुप्त संख्या चुनिए I
5, 10, 20, 40, 80, ?
(A) 160
(B) 120
(C) 140
(D) 150

Show Answer
Ans : (A) 160

Q.6: किसी निश्चित कूट भाषा में COMPUTRONE को लिखा जाता है PMOCTUENOR I इसी कूट भाषा में ADVANTAGES को क्या लिखा जाएगा ?
(A) SEGATNAVAD
(B) AVDATNSEGA
(C) AVDATASEGN
(D) NAVDASEGAT

Show Answer
Ans : (B) AVDATNSEGA

Q.7: एक आदमी ने एक महिला से कहाँ, “तुम्हारी माँ के पति की बहन मेरी बुआ है” I वह महिला उस आदमी से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) पुत्री
(B) पोती
(C) माँ
(D) बहन

Show Answer
Ans : (D) बहन

Q.8: दी गई श्रृंखला में लुप्त पद चुनिए I
ADC, EHG, ILK,?
(A) MPQ
(B) MNO
(C) MPO
(D) MON

Show Answer
Ans : (B) MNO

Q.9: दी गई श्रृंखला में लुप्त संख्या चुनिए I
6, 2, 9, 4, 12, ?
(A) 8, 24
(B) 13, 15
(C) 4, 13
(D) 6, 15

Show Answer
Ans : (D) 6, 15

Q.10: यदि 3 x 2 x 8 x4 =632 और 2 x 4 x 4x 4 =816 हो , तो 3 x 5 x 5 x1 = ?
(A) 155
(B) 551
(C) 515
(D) 152

Show Answer
Ans : (A) 155

Q.11: दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर/शब्द/संख्या चुनिए I
मछली : गिल : : मानव : ?
(A) ह्रदय
(B) फेफडा
(C) नाक
(D) मुँह

Show Answer
Ans : (C) नाक

Q.12: दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर/शब्द/संख्या चुनिए I
राजा : सिंहासन : : सवार : ?
(A) काठी
(B) कुर्सी
(C) घोड़ा
(D) सीट/पीठिका

Show Answer
Ans : (A) काठी

Q.13: निम्नलिखित प्रश्नों में श्रृंखला में कौन- सी संख्या गलत हैं I
2, 5, 10, 18, 26, 37, 50, 65
(A) 5
(B) 10
(C) 18
(D) 36

Show Answer
Ans : (C) 18

Q.14: दी गई उत्तर आकृतियों में से उस आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है I

Show Answer
Ans : (C)

Q.15: एक व्यक्ति उत्तर की तरफ 10 मीटर चलता है I फिर दाएं मुड़कर 5 मीटर चलता है एवं फिर दोबारा दाएं मुड़कर 15 मीटर चलता है I वह अपने शुरुआती बिन्दु से किस दिशा में है ?
(A) पूर्व
(B) दक्षिण
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer
Ans : (C) दक्षिण-पूर्व

Q.16: यदि a का आश्य ‘ +’ है , B का आश्य ‘ – ‘ है , C का आश्य '\times' है , और D का आश्य '\div‘ है , तो कौन-सा कथन सही है ?
(A) 8B6D2A4C3 = 15
(B) 8A8B8C8 = -48
(C) 9C9B9D9A9 = 17
(D) 3A3B3C3A3D3 = 4

Show Answer
Ans : (B) 8A8B8C8 = -48

Q.17: अगर निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में दिए गए क्रम के अनुसार लिखें तो मध्य में कौन-सा शब्द आएगा I
1. Origin
2. Organ
3. Orient
4. Organic
5. Organise
(A) Organic
(B) Organise
(C) Orient
(D) Origin

Show Answer
Ans : (B) Organise

Q.18: यदि 2 = 5, 4 = 18, 6 = 39, 8 = 68 तो 10 = ?
(A) 100
(B) 105
(C) 110
(D) 116

Show Answer
Ans : (B) 105

Q.19: उस विकल्प का चयन कीजिए जिसकी संख्याओं के मध्य वही संबंध है जो दिए गए समुच्चय की संख्याओं के मध्य है I
(92, 85, 82)
(A) (83, 78, 77)
(B) (28, 23, 21)
(C) (71, 65, 62)
(D) (69, 66, 62)

Show Answer
Ans : (A) (83, 78, 77)

Q.20: उस विकल्प का चयन कीजिए जो दी गई आकृति में सम्मिलित है I (आकृति को घुमाने की अनुमति नहीं है )

SSC CHSL Practice Paper in Hindi
Show Answer
Ans : ( d.)

Q.21: दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए , किन दो अंकों को एक-दूसरे से और किन दो चिन्हों को एक-दूसरे से बदलने की जरूरत है ?
98\div 4 - 126 + 96 \times5 = 266
(A) 6 और 4; x और \div
(B) 8 और 2; – और +
(C) 5 और 8; x और \div
(D) 5 और 9; + और \div

Show Answer
Ans :

Q.22: उस विकल्प का चयन कीजिए जो दिए गए शब्दों के तार्किक व अर्थपूर्ण क्रम-विन्यास को दर्शाता है I
1. बीम
2. कैनोपी
3. नींव
4. छत
5. स्तंभ
(A) 5-3-1-2-4
(B) 1-2-5-3-4
(C) 3-5-1-4-2
(D) 3-2-1-5-4

Show Answer
Ans : (C) 3-5-1-4-2

Q.23: उस बेन आरेख का चयन कीजिए जो निम्न वर्गो के मध्य संबंध का सर्वश्रेष्ठ निरूपण करता है I
मांसाहारी, मेंढक, उभयचर

Show Answer
Ans : ( C. )

Q.24: निम्नांकित आकृति में एक कागज के टुकड़े को मोड़ने का क्रम और मुड़े हुए कागज को काटने की विधि दर्शाई गई है I यह कागज खोलने पर कैसा दिखेगा ?

Show Answer
Ans : ( b. )

Q.25: सुनैना ने ऋतिक को अपनी माँ के भाई के पुत्र के रूप में परिचय कराया I ऋतिक का सुनैना से क्या संबंध है ?
(A) ममेरा भाई
(B) पुत्र
(C) चाचा
(D) भतीजा

Show Answer
Ans : (A) ममेरा भाई

Q.26: एक निश्चित कूट में , TOGETHER को 119 लिखा जाता है और MASTER को 87 लिखा जाता है I उसी भाषा में, REVERSE को क्या लिखा जाएगा ?
(A) 92
(B) 98
(C) 94
(D) 96

Show Answer
Ans : (B) 98

Q.27: उस विकल्प का चयन कीजिए जिसकी संख्याओं के मध्य वही संबंध है जो दिए गए समुच्चय की संख्याओं के मध्य है I
32 : 63 : 123
(A) 33 : 66 : 130
(B) 26 : 48 : 92
(C) 35 : 72 : 149
(D) 26 : 51 : 100

Show Answer
Ans : (B) 26 : 48 : 92

Q.28: उस अक्षर संयोजन का चयन करें , जिसे दी गई श्रेणी में रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखने पर श्रेणी पूर्ण हो जाएगी I
t _ f e t c _ _ _ c f e
(A) e c f t
(B) c f e t
(C) f e t c
(D) t c f e

Show Answer
Ans : (B) c f e t

Q.29: यदि दर्पण को दी गई आकृति के दाई और रखा जाए, तो दी गई आकृति का दर्पण में निर्मित सही प्रतिबिंब चयनित कीजिए I

Show Answer
Ans : ( b.)

Q.30: दिए गए विकल्प में से उस आकृति का चयन कीजिए जो निम्नांकित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न ( ? ) के स्थान पर आ सकती हैं I

SSC CHSL Practice Paper in Hindi
Show Answer
Ans : ( a. )

RRB Group D Practice Paper in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top