Indian Army Soldiers – Agniveer Recruitment Free solved Mock Test in Hindi. भारतीय सेना – अग्निवीर भर्ती फ्री मॉक टेस्ट हिंदी में। भारतीय सेना में शामिल होने की आधिकारिक वेबसाइट से एमसीक्यू प्रश्न इस अभ्यास पत्र में उपयोग किए गए हैं। 2023 में लिखित परीक्षा के नए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए यह अभ्यास परीक्षा फायदेमंद है।
अग्निवीर एग्जाम पैटर्न
Exam Type : Online Computer Base Objective Questions Test
Duration : 60 minutes.
Total Questions : 50
Total marks 100 .
Correct answer 2 marks. Incorrect answer Negative 0.5 mark.
Passing Marks : 32
अग्निवीर सिलेबस
General Knowledge : 15 Questions
General science : 15 Questions
Maths : 15 Questions
Logical Reasoning : 5 Questions

Agniveer Mock Test in Hindi
सामान्य ज्ञान
प्रश्न 1: __________ इंडियन नेशनल आर्मी के संस्थापक थे
a) मोहन सिंह
b) जेएल नेहरू
c) सुभाष चंद्र बोस
d) महात्मा गांधी
Show Answer
प्रश्न 2: भारत में विशिष्ट खेल पुरुषों/महिलाओं को दिया जाने वाला राष्ट्रीय पुरस्कार कहलाता है:
a) भरार पुरस्कार
b) नेहरू पुरस्कार
c) उर्वशी पुरस्कार
d) अर्जुन पुरस्कार
Show Answer
प्रश्न 3: भारत की प्रथम महिला सुल्तान कौन थी ?
a) नूर जोहान
b) कोहिनूर
c) रजिया सुल्तान
d) मुमताज महल
Show Answer
प्रश्न 4: संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय कहाँ है ?
a) लंदन
b) न्यूयॉर्क
c) जिनेवा
d) नई दिल्ली
Show Answer
Question 5: अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है ?
a) रोम
b) पेरिस
c) हेग
d) वाशिंगटन
Show Answer
प्रश्न 6: सिखों के दसवें और अंतिम गुरु कौन थे?
a) गुरु हरगोबिंद देव
b) गुरु गोविंद सिंह
c) गुरु अर्जन देव
d) गुरु नानक देव
Show Answer
प्रश्न 7: प्रसिद्ध पुस्तक गीत गोविन्द किसके द्वारा लिखी गई थी
a) कालिदास
b) नानभट्ट
c) जयदेव
d) मीराबाई
Show Answer
Question 8: राष्ट्रीय वैमानिकी प्रयोगशाला स्थित है
a) हैदराबाद
b) बैंगलोर
c) कलकत्ता
d) दिल्ली
Show Answer
Question 9: अहमदाबाद किस नदी के तट पर स्थित है ?
a) नर्मदा नदी
b) बनास नदी
c) लूनी नदी
d) साबरमती नदी
Show Answer
प्रश्न 10: अर्थशास्त्र किसने लिखा है?
a) चाणक्य
b) बाना भट्ट
c) इनमें से कोई नहीं
d) आर्य भट्ट
Show Answer
Question 11: जलियांवाला बाग स्थित है
a) फगवाड़ा
b) अमृतसर
c) गांधीनगर
d) फिरोजपुर
Show Answer
Question 12: वर्तमान में भारत के विदेश मंत्री कौन हैं?
a) स्मृति ईरानी
b) अरुण जेटली
c) एस जयशंकर
d) एके एंटनी
Show Answer
Question 13: भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ था
a) 1929
b) 1942
c)1940
d) 1929
Show Answer
Question 14: द्वितीय विश्व युद्ध कब हुआ था ?
a) 1939-43
b) 1939-45
c) 1934-36
d) 1935-38
Show Answer
Question 15: निम्नलिखित में से कौन सा राज्य तमिलनाडु के साथ भूमि सीमा साझा नहीं करता है?
a) तेलंगाना
b) आंध्र प्रदेश
c) केरल
d) कर्नाटक
Show Answer
सामान्य विज्ञान
प्रश्न 1: अम्ल वर्षा के लिए किस प्रकार का प्रदूषण जिम्मेदार है?
a) मृदा प्रदूषण
b) वायु प्रदूषण
c) जल प्रदूषण
d) ध्वनि प्रदूषण
Show Answer
प्रश्न 2: नमक का रासायनिक सूत्र क्या है?
a) ZnC
b) NaCl
c) NaOH
d) KCl
Show Answer
प्रश्न 3: परमाणु रिएक्टर में भारी जल का उपयोग किस रूप में किया जाता है?
a) मॉडरेटर
b) परमाणु स्मैशर
c) शीतलक
d) ईंधन
Show Answer
प्रश्न 4 : ऑक्सीजन की खोज किसने की थी ?
a) अल्बर्ट आइंस्टीन
b) जॉन एम्ब्रे
c) ग्राहम बेल
d) जोसेफ प्रीस्टली
Show Answer
प्रश्न 5: प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के लिए क्या आवश्यक है?
a) ये सभी
b) कार्बन डाइऑक्साइड और पानी
c) धूप
d) क्लोरोफिल
Show Answer
प्रश्न 6: पोलियो एक प्रकार के कारण होता है
a) बैक्टीरिया
b) इनमें से कोई नहीं
c) कवक
d) वायरस
Show Answer
Question 7:दूध द्वारा दही का निर्माण __ द्वारा किया जाता है।
a) लेक्टोबैसिलस
b) खमीर
c) नए नए साँचे
d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Question 8: कौन सी गैस वायुमंडल में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है ?
a) सीओ
b) ऑक्सीजन
c) आर्गन
d) नाइट्रोजन
Show Answer
प्रश्न 9: किस रंग की वस्तु सबसे अधिक ऊष्मा सोखती है?
a)सफ़ेद
b) काला
c) इनमें से कोई नहीं
d) हरा
Show Answer
Question 10: यूरिया खाद है ?
a) नाइट्रोजनस
b) पोटेशियम आधारित
c) फॉस्फोरिक
d) मिश्रित
Show Answer
Question 11: _ वस्तु के कंपन से उत्पन्न होता है।
a) बिजली
b) प्रकाश
c) गरज
d) ध्वनि
Show Answer
Question 12: पौधे के विकास के लिए मिट्टी में ____ आवश्यक है।
a) कार्बन डाइऑक्साइड
b) ऑक्सीजन
c) नाइट्रोजन
d) हाइड्रोजन
Show Answer
प्रश्न 13: प्रकाश के एक स्पेक्ट्रम में कितने रंग होते हैं?
a) 5
b) 1
c) 7
d) 3
Show Answer
प्रश्न 14: ओरियन क्या है?
a) नक्षत्र
b) उल्का
c) आकाशगंगा
d) ग्रह
Show Answer
Question 15: “आयोडीन” की कमी से कौन सा रोग होता है ?
a) गोइटर
b) स्कर्वी
c) बेरी – बेरी
d) रिकेट्स
Show Answer
गणित : Agniveer Mock test in Hindi
प्रश्न 1: 80 से 20% अधिक संख्या _ है
a) 96
b) 30
c) 90
d) 36
Show Answer
80+ (80 x 0.2) =96
प्रश्न 2:34.36-45.67+86.56=?+37.96
a) 37.29
b) 36.29
c) 37.49
d) 32.29
Show Answer
प्रश्न 3: समबाहु त्रिभुज में कोण कितना होते हैं
a) 60, 60, 60
b) 60, 80, 60
c) 90, 30, 60
d) 90, 45, 45
Show Answer
प्रश्न 4: एक संख्या को उसके दो-तिहाई में जोड़ने पर 35 प्राप्त होता है। संख्या ज्ञात कीजिए?
a) 21
b) 22
c) 21
d) 23
Show Answer
x + x
x= 21
प्रश्न 5: एक वृत्त का क्षेत्रफल 154 है जिसकी त्रिज्या _ है?
a) 7
b) 8
c) 6
d) 5
Show Answer
प्रश्न 6: एक व्यक्ति को अपनी घड़ी को 450 रुपये में बेचने पर 10% की हानि होती है, घड़ी का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
a) 500 रुपये
b) 140 रुपये
c) 600 रुपये
d) 400 रुपये
Show Answer
50= 10 % of 500
selling at 450
प्रश्न 7: 200 का 25% क्या है?
a) 55.5
b) 50
c) 100
d) 150
Show Answer
200 x
प्रश्न 8: एक आयताकार मैदान का विकर्ण और एक भुजा क्रमशः 289 मीटर और 161 मीटर है। दूसरा पक्ष खोजो।
a) 220 मीटर
b) 180 मीटर
c) 230 मीटर
d) 240 मीटर
Show Answer
a=161 diagonal=289
b=240 mtrs
प्रश्न 9: रवि ने 800 रुपये में 1 शर्ट खरीदी और 900 रुपये में बेची, उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए
a) 9
b) 2.5
c) 8
d) 12.5
Show Answer
=12.5
प्रश्न 10: यदि 10 आदमी एक काम को 4 दिन में कर सकते हैं, तो उसी काम को 5 दिन में करने के लिए कितने आदमियों की आवश्यकता होगी?
a) 8 पुरुष
b) 6 पुरुष
c) 12 पुरुष
d) 10 पुरुष
Show Answer
10 x4 =number of men x 5
number of men= 8 men
प्रश्न 11: 3,6,9,6 का औसत __ है।
a) 20
b) 6
c) 22
d) 8
Show Answer
प्रश्न 12: एक बल्लेबाज अपनी छठी पारी में 80 रन बनाता है और इस प्रकार उसका औसत 5 बढ़ जाता है। छह पारियों के बाद उसका औसत क्या है?
a) 65
b) 60
c) 50
d) 55
Show Answer
Avgx6=80+(5x(Avg-5))
Avg= 55
प्रश्न 13: A किसी काम को 8 घंटे में कर सकता है जबकि B अकेले 16 घंटे में कर सकता है। A और B दोनों एक साथ काम करते हुए उस काम को कितने घंटे में पूरा कर सकते हैं?
a) 5
b) 15
c)
d) 4
Show Answer
प्रश्न 14: यदि x+y=4 और x-y=6 है, तो x का मान ज्ञात कीजिए
a) 52
b) 5
c) 4
d) 64
Show Answer
Question 15:निम्नलिखित में से कौन सी चार अंकों की सबसे बड़ी संख्या है जो 88 से विभाज्य है?
a) 9944
b) 9988
c) 9966
d) 6888
Show Answer
तार्किक विचार – रीजनिंग
प्रश्न 1: यदि TOM का अर्थ 48 DILK और अर्थ 27 है, तो HARRY का अर्थ है
a) 50
b) 60
c) 67
d) 70
Show Answer
Question 2: एक निश्चित कूट शब्द में ‘Delhi’ को ‘EFMIJ’ में लिखा जाता है, तो ‘BOMBAY’ शब्द होगा?
a) MJXVSU
b) AIJMJX
c) AMJWUR
d) CPNCBZ
Show Answer
प्रश्न 3: 10,16,21,25…
a) 28
b) 31
c) 27
d) 29
Show Answer
प्रश्न 4: टोपी : सिर :: चश्मा : ?
a) कपड़ा
b) आंखें
c) मुँह
d) टोपी
Show Answer
प्रश्न 5: श्रंखला में लुप्त पद ज्ञात करें: 5760, 960, ?, 48, 16, 8
a) 190
b) 240
c) 120
d) 192
Show Answer
Thanks dear friends for attempt the Agniveer Mock test in Hindi. Best wishes for upcoming exams in 2023 -2024.