Set : 5 Maths Questions for SSC CHSL
Q.1: यदि संख्या 34k56k, 6 से विभाज्य है, तो k का सबसे बड़ा मान कितना होगा ?
(A) 8
(B) 4
(C) 6
(D) 9
Q.2: गीता एक खिलौने को 10 मिनट में जोड़ सकती है, जबकि सुधा उसी खिलौने को 15 मिनट में जोड़ सकती है l यदि वे एक साथ कार्य करती है,तो वे 60 खिलौने को कितने समय में जोड़ सकती हैं ?
(A) 5 घंटे
(B) 6 घंटे
(C) 7 घंटे 30 मिनट
(D) 7 घंटे
Q.3: किसी वृत्त की दो जिवाएं PQ और RS को आगे बढाए जाने पर वे बिंदु A पर मिलती हैं l AT वृत्त के बिंदु T पर मिलने वाली स्पर्शरेखा है l अनुपात PA : SA निम्नलिखित में से किसके बराबर हैं ?
(A) RQ : QT
(B) AQ : QR
(C) AQ : AT
(D) RA : AQ
Q.4: PA और PB, केंद्र O वाले एक वृत्त पर बाहरी बिंदु P से खींची गई स्पर्शरेखाएं हैं l यदि A और B वृत्त पर बिंदु हैं और हैं तो का मान कितना होगा ?
(A) 86o
(B) 84o
(C) 78o
(D) 76o
Q.5: C पर समकोण त्रिभुज ABC में यदि हो, तो का मान ज्ञात करें l
(A)
(B) 5
(C)
(D)
Q.6: यदि x – y=4 और xy = 3 है, तो x3 – y3 का मान ज्ञात करें l
(A) 88
(B) 100
(C) 64
(D) 28
Q.7: दिया गया रेखा आलेख (line graph), किसी कंपनी का उत्पादन (टन में) और बिक्री ( टन में ) दर्शाता हैं l
2016 और 2017 में हुआ कुल उत्पादन, 2016 और 2018 में हुई कुल बिक्री में कितना अधिक (टन में) है ?
(A) 328
(B) 425
(C) 178
(D) 434
Q.8: दिए गए व्यंजक का मान ज्ञात करें l
(A) 3
(B)
(C)
(D) -12
Q.9: यदि a : b = 5 : 7, b : c = 8 : 15 है, तो 8c : 5a का मान ज्ञात करें l
(A) 176 : 65
(B) 8 : 21
(C) 21 : 5
(D) 24 : 5
Q.10: यदि हो, तो k का मान ज्ञात करें l
(A) 1
(B) 0
(C)
(D) -1
Q.11: रेखा आलेख में एक कंपनी का उत्पादन (टन में) और बिक्री ( टन में ) दर्शाया गया हैं l
(A) 46.67% कमी
(B) 50% वृद्धि
(C) 33.33% कमी
(D) 29% वृद्धि
Q.12: चीनी के मूल्य में 20% की कमी होने पर, सुधीर को 960 में 6kg अधिक चीनी मिलती है l चीनी का प्रति kg घटा हुआ मूल्य कितना है ?
(A) 36
(B) 35
(C) 40
(D) 32
Q.13: किसी डिपार्टमेंटल स्टोर में 960 अंकित मूल्य वाली एक जींस 816 में बेचीं जाती हैं l दुकानदार द्वारा दिए गए बट्टे का प्रतिशत कितना है ?
(A) 16
(B) 15
(C) 17.64
(D) 17
Q.14: तीन व्यक्तियों A, B और C का औसत वजन 60 kg है l जब D इस समूह में शामिल होता है, तो औसत वजन 65 kg हो जाता है l जब E नामक एक दूसरा व्यक्ति, जिसका वजन D से 3 kg कम है, A की जगह पर इस समूह में शामिल हो जाता है, तो B, C, D और E का औसत वजन 67 kg हो जाता है l A का वजन ज्ञात करें l
(A) 69 kg
(B) 60 kg
(C) 72 kg
(D) 65 kg
Q.15: 60 m x 40 m आकार वाले किसी आयताकार पार्क में, 7 m त्रिज्या वाले दो वृत्ताकार फूलों की क्यारी बनाई गई हैं l पार्क के शेष हिस्से का क्षेत्रफल कितना है ? प्रयोग करें)
(A) 2246 m2
(B) 2092 m2
(C) 1196 m2
(D) 1749 m2
Q.16: साधारण ब्याज पर दी गई एक धनराशि 2 वर्ष के बाद 9,920 तथा 5 वर्ष के बाद 12,800 हो जाती है l वार्षिक ब्याज दर ज्ञात करें l
(A) 18%
(B) 9.68%
(C) 12%
(D) 6.57%
Q.17: दिए गए व्यंजक का मान ज्ञात करें l
(2a-b-3c)(4a2+b2+9c2+2ab+6ac-3bc)
(A) 8a3+b3+27c3
(B) -8a3+b3+27c3
(C) 8a3-b3-27c3-18abc
(D) 8a3-b3-27c3+18abc
Q.18: कोई शीतल पेय कंपनी तीन विभिन्न फ्लेबर्स A, B और C के पेय बनाती हैं l 2010 से 2014 तक पांच वर्ष की अवधि में तीनों फ्लेबर का उत्पादन दिए गए बार ग्राफ में दर्शाया गया है l ग्राफ का अध्ययन करें और उसके बाद दिये गए प्रश्न का उत्तर दें l
पांच वर्ष में कंपनी द्वारा तीन विभिन्न फ्लेवर्स A, B और C का उत्पादन (लाख बोतल में) l
(A) 10 लाख बोतल
(B) 15 लाख बोतल
(C) 12 लाख बोतल
(D) 18 लाख बोतल
Q.19: निम्न व्यंजक का मान ज्ञात करें l
(A)
(B)
(C)
(D)
Q.20: यदि a + b – c = 0 हो, तो का मान ज्ञात करें l
(A)
(B)
(C)
(D)
Q.21: में, बिंदु T और S क्रमशः PQ और PR पर इस प्रकार हैं कि TS, QR के समांतर है l यदि TQ = 7.2 cm, PS = 1.8 cm और SR=5.4 cm है, तो PT की लंबाई ज्ञात करें l
(A) 3.6 cm
(B) 2 cm
(C) 1.35 cm
(D) 2.4 cm
Q.22: एक त्रिभुज ABC में शीर्ष A, B और C से क्रमशः D, E और F लम्ब के पाद हैं l यदि कोण BED और कोण BFE (अंश में) क्रमशः 24 और 110 हैं, तो कोण EBF का माप (अंश में) कितना होगा ?
(A) 67
(B) 86
(C) 55
(D) 46
Q.23: रवि स्थिर जल में एक नाव को 14 km/h की चाल से ले जा सकता हैं l यदि नदी 2 km/h की चाल से की चाल से प्रवाहित है और रवि को उसमें धारा के विपरीत एक निश्चित दूरी तय करने में 3 घंटे लगते हैं, तो उसे धारा की दिशा में उतनी ही दूरी तय करने में कितना समय लगेगा ?
(A) 2 h 15 m
(B) 2 h
(C) 2 h 20 m
(D) 2 h 30 m
Q.24: जोसेफ ने दो ऊनी जैकेट क्रमशः 2,100 और 3,150 में खरीदे l पहले जैकेट को k% लाभ पर और दूसरे जैकेट को k% की हानि पर बेचकर, उसे ज्ञात हुआ कि दोनों का विक्रय मूल्य समान है l k का मान ज्ञात करें l
(A) 15
(B) 25
(C) 22.64
(D) 20
Q.25: दिए गए स्तंभ आलेख का अध्ययन करें और उसके बाद दिए गए प्रश्न का उत्तर दें l
कोई चाय बागान कंपनी, चाय की तीन किस्मों का उत्पादन करती है – काली चाय, हरी चाय और हर्बल चाय l 2014 से 2019 तक छह वर्ष की अवधि में तीन किस्मों का उत्पादन (मिलियन टन में) स्तंभ आलेख में दर्शाया गया है l X-अक्ष वर्ष को निरुपित करता है और Y-अक्ष मिलियन टन में तीन किस्मों के उत्पादन को दर्शाता है l
दिए गए वर्षों में चाय बागान कंपनी द्वारा तीन अलग-अलग किस्मों काली, हरी और हर्बल चाय का उत्पादन (मिलियन टन में)
(A) 85.6
(B) 81.8
(C) 79.7
(D) 83.4
Maths Questions for SSC CHSL in Hindi