SSC CGL Reasoning Practice Paper in Hindi. Question and answer with solution of tough questions for self study of govt jobs competitive exams
Date : 20 AUGUST 2021 (9:00AM – 10:00AM)
Number of Questions : 25
SSC CGL Reasoning Practice Paper in Hindi
Q.1: वर्गों के उस समूह का चयन करें , जिनके बीच के संबंध को निम्न वेन आरेख द्वारा सर्वोत्तम ढंग से दर्शाया गया है I

(A) स्टेशनरी , स्टेपलर , इरेज़र
(B) डॉक्टर , पिता , बहनें
(C) नौकरशाह , पुरूष , महिलाएं
(D) बहिर्मुखी , पुरूष , रूपवान
Show Answer
Q.2: नीचे चार संख्या-युग्म दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी संदर्भ में एक समान हैं और उनमें से एक असंगत है I उस असंगत संख्या-युग्म का चयन करें I
(A) (547, 258)
(B) (723, 144)
(C) (812, 121)
(D) (546, 225)
Show Answer
7+2+3 = 12, 122 = 144
8+1+2=11, 112 = 121
5+4+6 = 15, 152 = 225
5+4+7 = 16, 162 =256 (not 258)
Q.3: वह विकल्प चुनें जिसमें संख्याएँ एक दूसरे से उसी तरह से संबंधित हैं जैसे नीचे दिए गए सेट की संख्याएँ एक दूसरे से संबंधित हैं I
(12, 121, 169)
(A) (11, 144, 196)
(B) (14, 196, 225)
(C) (16, 161, 256)
(D) (17, 256, 324)
Show Answer
(12, 121, 169) = 12, (12-1)2, (12+1)2
(17, 256, 324) = 17, (17-1)2, (17+1)2
Q.4: दिए गए विकल्पों में से वह वर्ण-समूह चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिंह ( ? ) के स्थान पर आएगा ?
MCN, NCO, OCP, PCQ, ?
(A) PQR
(B) QCR
(C) OCQ
(D) PCS
Show Answer
+1, +0, +1
Q.5: चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से एक जैसे हैं और एक अलग है। उस शब्द का चयन करें जो भिन्न है।
(A) Diarrhoea / डायरिया (दस्त)
(B) Scurvy / स्कर्वी
(C) Goitre / गोइटर
(D) Anaemia / एनीमिया
Show Answer
Q.6: एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियों दर्शाई गई हैं , जिनके फलकों पर अक्षर F , G, H, I, J और K अंकित किए गए हैं I वह अक्षर चुनें जो अक्षर ‘F’ वाले फलक के विपरीत फलक पर आएगा I

(A) I
(B) H
(C) J
(D) G
Show Answer
Clockwise from J in both Dice
Q.7: अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें जो दी गई श्रृंखला में रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखे जाने पर श्रृंखला को पूर्ण करेगा I
JL_N_J_PND_NP_DJ_P_D
(A) M,D,N,P,N,J,O
(B) P,M,D,N,J,O,N
(C) P,D,M,J,N,O,N
(D) M,D,P,N,J,N,O
Show Answer
Q.8: दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनें जो निम्नलिखित में प्रश्नचिंह ( ? ) के स्थान पर आएगी ?
121, 169, 225, 289, ?
(A) 410
(B) 305
(C) 398
(D) 361
Show Answer
112, 132, 152, 172, 192
Q.9: वह विकल्प आकृति चुनें जो दी गई आकृति में सन्निहित है (आकृति को घुमाना नहीं है ) I

Show Answer
Q.10: उस विकल्प का चयन करें जिसमें शब्द वही संबंध साझा करते हैं जो दिए गए शब्दों के जोड़े द्वारा साझा किए गए हैं।
पल्मोनोलॉजिस्ट: फेफड़े
(A) एंडोक्रिनोलॉजिस्ट: ग्रंथियां
(B) नेत्र रोग विशेषज्ञ: कान
(C) नेफ्रोलॉजिस्ट: नसों
(D) हड्डियों : हड्डी रोग
Show Answer
Q.11: गणितीय चिंहो का वह सही संयोजन चुनें जिसे क्रमिक रूप से * चिंहों के स्थान पर रखने से समीकरण संतुलित हो जाएगा I
45 * 24 * 72 * 20 * 12 * 7
(A) =, x, +, , –
(B) x, , =, -, +
(C) , x , +, -, =
(D) +, , -, =, x
Show Answer
Q.12: दिए गए विकल्पों में से वह आकृति चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न ( ? ) के स्थान पर आएगी I

Show Answer
Q.13: यदि दर्पण को चित्र के अनुसार ‘PQ’पर रखा जाता है तो दिए गए संयोजन का सही दर्पण प्रतिबिंब चयनित कीजिए ?

Show Answer
Q.14: अंकित, संजय और रोशन नामक तीन क्रिकेटरों की विभिन्न स्त्रोतों से मासिक आय 12 : 9 : 7 के अनुपात में है, और उनका व्यय 15 : 9 : 8 के अनुपात में है I यदि अंकित भविष्य में निवेश के लिए अपनी 25% आय की बचत करता है , तो अंकित , संजय और रोशन की बचत का अनुपात क्या है ?
(A) 23 : 18 : 11
(B) 5 : 8 : 7
(C) 15 : 18 : 11
(D) 25 : 16 : 13
Show Answer
अंकित :संजय : रोशन :: आय 12x : 9x : 7x
अंकित :संजय : रोशन :: व्यय 15y : 9y : 8y
अंकित :संजय : रोशन :: बचत 12x – 15y : 9x – 9y : 7x – 8y -(1)
अंकित की बचत = 12x – 15y = 25% of 12x = 3x
=> 9x = 15y,
Put the value of x and y in (1)
45 : 54 : 33 => 15 : 18 : 11
Q.15: दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?

(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10
Show Answer
Q.16: वह विकल्प चुनें जो चौथी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है , जिस प्रकार दूसरी संख्या से पहली संख्या और छठी संख्या से पाँचवी संख्या संबंधित है I
11 : 81 : : ? : 121 : : 8 : 36
(A) 10
(B) 12
(C) 18
(D) 13
Show Answer
(11-2)2 = 81
(13-2)2=121
Q.17: दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और वह संख्या चुनें जो प्रश्नचिंह ( ? ) के स्थान पर आ सकती है ?
12 | 34 | 110 |
6 | 13 | 35 |
9 | ? | 60 |
(A) 21
(B) 23
(C) 18
(D) 19
Show Answer
(34-12)x5 =110
(13-6)x5=35
(n-9)x5 =60 =>5n =60+45 = 105
=> n=105/5 =21
Q.18: दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़े I कथनों में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए , भले ही वह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत हो , निर्धारित करें कि कौन से निष्कर्ष दिए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं I
कथन:
सभी रॉकेट, चेन हैं I
100% पदक , लॉकेट हैं I
कुछ अंगूठियाँ , चेन हैं I
निष्कर्ष:
I. सभी चेन , पदक हैं I
II. सभी पदकों के अंगूठियाँ होने की संभावना है I
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(B) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते है
Show Answer
Q.19: एक परिवार में दो युगल हैं I कोमली के दो बच्चे हैं I मधुरिमा , ओमप्रकाश की पत्नी हैं जो कि मणि का भाई है I पिंकी , कोमली की बेटी है I उर्मिला , संजू की बहन है जो कि ओमप्रकाश का बेटा है I तरुण , मणि का बेटा है जो कि पुरुष है I
तो मधुरिमा का कोमली से क्या संबंध है ?
(A) जेठानी/देवरानी/ननद/भाभी
(B) माँ
(C) बहन
(D) चाची
Show Answer
Q.20: वह सही विकल्प चुनें जो दिए गए शब्दों को उस क्रम में दर्शाता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं I
1. Hypodermic
2. Hypocrite
3. Hysterical
4. Hypothermia
5. Hypotenuse
(A) 1, 2, 3, 4, 5
(B) 2, 1, 5, 4, 3
(C) 3, 5, 1, 2, 4
(D) 4, 3, 5, 1, 2
Show Answer
Q.21: नीचे दी गई आकृति में कागज के एक टुकड़े को मोड़ने का क्रम और उस मुड़े हुए कागज को काटने का तरीका दर्शाया गया हैं I इस कागज को खोलने पर यह कैसा दिखेगा ?

Show Answer
Q.22: वह विकल्प चुनें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है , जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है I
वाराणसी : गंगा : : मथुरा : ?
(A) गंगा
(B) गोदावरी
(C) यमुना
(D) नर्मदा
Show Answer
Q.23: किसी विशिष्ट कूटभाषा में ‘INHALE’ को ‘REEDIH’ के रूप में लिखा जाता है I तो उसी भाषा में ‘MIGHTY’ को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) MILCCP
(B) CCILMP
(C) MCLICP
(D) IMCLCP
Show Answer
9, 14, 8, 1, 12, 5
=>(-4 and +4) =>5, 18, 4, 5, 8, 9
Interchange (1and 2, 3 and 4, 5 and 6) => 18, 5, 5, 4, 9, 8 (REEDIH)
Same MIGHT become MILCCP
Q.24: नीचे चार वर्ण-समूह दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी संदर्भ में एक समान हैं और उनमें से एक असंगत है I उस असंगत वर्ण-समूह का चयन करें I
(A) QL
(B) KP
(C) GT
(D) MN
Show Answer
KP, GT, MN are opposite (Sum 27) and QL not (sum 29)
Q.25: किसी विशिष्ट कूटभाषा में ‘RAJ’ को ’87’ के रूप में और ‘GITA’ को ‘148’ के रूप में लिखा जाता है I तो उसी भाषा में ‘VARUN’ को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) 380
(B) 403
(C) 234
(D) 176
Show Answer
R+A+J = 18+1+10 = 29
=> 29 x 3 = 87 (3 letters)
GITA = 7+9+20+1= 37
=> 37 x 4 = 148 (4 letters in GITA)
Now VARUN = 22+1+18+21+14= 76
55 x 5 = 380 ( 5 letters in VARUN)
Thanks for attempt SSC CGL Reasoning Practice Paper in Hindi. More Reasoning practice are given below.
Reasoning Questions for Competitive Exams
Bilingual – Hindi & English