SSC CGL Previous Reasoning Practice Paper in Hindi. Practice Paper with Answer and solution for SSC CGL, CPO, CHSL, SSC GD, UPSSSC PET, NRA CET, Banks and other Competitive Exams.
MEDIUM : HINDI
QUESTIONS : 25
SSC CGL Reasoning Practice Paper
Q.1: आर्य की माँ के पति, मीना की माँ के भाई है l मीना और कविता का भाई वंश है l वरुण, आर्य के पिता है l वरुण का वंश से क्या संबंध है ?
(A) बेटा
(B) पिता
(C) मामा
(D) भाई
Q.2: वह विकल्प चुनें जिसमें दी गई आकृति सन्निहित है (आकृति को घुमाना नहीं है ) l
Q.3: दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए l
(A) 15
(B) 12
(C) 11
(D) 14
Q.4: 17 व्यक्तियों की औसत आयु 39 वर्ष है l यदि पहले 9 व्यक्तियों की औसत आयु 35 वर्ष है और अंतिम 9 व्यक्तियों की औसत आयु 44 वर्ष है , तो 9 वें व्यक्ति की आयु कितनी है ?
(A) 45 वर्ष
(B) 41 वर्ष
(C) 48 वर्ष
(D) 36 वर्ष
Q.5: दिए गए विकल्पों में से वह अक्षर चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह् (?) के स्थान पर आएगा ?
Y, S, N, J, ?
(A) G
(B) H
(C) E
(D) F
Q.6: उस विकल्प का चयन कीजिए जिसके शब्दों के मध्य वही संबंध है, जो दिए गए शब्द-युग्म के शब्दों के मध्य है l
जाकिर हुसैन : तबला
(A) हरिप्रसाद चौरसिया : बाँसुरी
(B) बिस्मिल्ला खान : सरोद
(C) रवि शंकर : संतूर
(D) अमजद अली खान : शहनाई
Q.7: उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
चमगादड़ : कॉलोनी : : सिंह : ?
Bats : Colony : : Lions : ?
(A) Herd / झुंड
(B) Band / बाजों का समूह
(C) Pride / प्राइड
(D) Charm / चार्म
Q.8: नीचे चार संख्या-युग्म दिए गए है जिनमें से तीन किसी सन्दर्भ में एक समान हैं और उनमें से एक असंगत है l उस असंगत संख्या-युग्म का चयन करें l
(A) 4 : 52
(B) 7 : 294
(C) 5 : 100
(D) 6 : 180
Q.9: किसी विशिष्ट कूटभाषा में ‘TRAVEL ‘ को ‘SUWBMF’ के रूप में लिखा जाता है l तो उसी भाषा में ‘FROZEN’ को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) SGAPOF
(B) SGAQPF
(C) TGBPOF
(D) SGBPOG
Q.10: दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह् (?) के स्थान पर आएगी ?
28, 18, 12, 8, ?
(A) 3
(B) 2
(C) 5
(D) 4
Q.11: दिए गए विकल्पों में से वह वर्ण-समूह चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह् (?) के स्थान पर आएगा ?
ZVG, XRI, VNK, TJM, RFO, ?
(A) PAR
(B) QDP
(C) PBQ
(D) QBR
Q.12: वह विकल्प चुनें जो चौथी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरी संख्या से पहली संख्या और छठी संख्या से पाँचवीं संख्या संबंधित है l
350 : 5 :: ? : 13 :: 990 : 9
(A) 1950
(B) 1620
(C) 1052
(D) 1258
Q.13: वह वेन आरेख चुनें जो निम्न श्रेणियों के बीच के संबंध का सबसे अच्छा निरूपण करता है l
सरीसृप, मेंढक, जंतु
Q.14: वह सही विकल्प चुनें जो दिए गए शब्दों को उस क्रम में दर्शाता है जिस क्रम में वे अंगेजी शब्दकोश में आते हैं l
1. Sinuous
2. Solemnity
3. Singular
4. Solvable
5. Sorting
(A) 3, 1, 2, 4, 5
(B) 1, 3, 2, 4, 5
(C) 1, 3, 2, 5, 4
(D) 3, 2, 1, 5, 4
Q.15: नीचे चार वर्ण-समूह दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी सन्दर्भ में एक समान हैं और उनमें से एक असंगत है l उस असंगत वर्ण-समूह का चयन करें l
(A) LNMH
(B) WYBY
(C) RTGB
(D) HJQL
Q.16: वह विकल्प चुनें जिसमें संख्याएँ एक दूसरे से उसी तरह से संबंधित हैं जैसे नीचे दिए गए सेट की संख्याएँ एक दूसरे से संबंधित हैं l
(4, 532, 10)
(A) (3, 269, 8)
(B) (2, 121, 6)
(C) (9, 396, 4)
(D) (4, 140, 6)
Q.17: दिए गए विकल्पों में से वह आकृति चुनें जो निम्न श्रृंखला में प्रश्नचिह् (?) के स्थान पर आएगी ?
Q.18: दी गई शीट को मोड़कर एक घन बनाया गया है l इस निर्मित घन पर, संख्या ‘1’ वाले फलक के विपरीत फलक पर कौन-सी संख्या आएगी ?
(A) 3
(B) 5
(C) 2
(D) 4
Q.19: वह विकल्प चुनें जिसमें संख्याएँ एक दूसरे से उसी तरह से संबंधित हैं जैसे नीचे दिए गए सेट की संख्याएँ एक दूसरे से संबंधित हैं l
(3, 6, 63)
(A) (8, 5, 64)
(B) (4, 5, 89)
(C) (7, 3, 58)
(D) (5, 6, 92)
Q.20: नीचे आकृति में कागज के एक टुकड़े को मोड़ने का क्रम और उस मुड़े हुए कागज को काटने का तरीका दर्शाया गया है l इस कागज को खोलने पर यह कैसा दिखेगा ?
Q.21: यदि दर्पण को दी गई आकृति में ‘AB’ पर रखा जाता हैं तो दी गई आकृति का सही दर्पण प्रतिबिंब चयनित कीजिए l
Q.22: नीचे चार शब्द दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी संदर्भ में एक समान हैं और उनमें से एक असंगत है l उस असंगत शब्द का चयन करें l
(A) चूं-चूं करना
(B) सरपट दौड़ना
(C) टरटराना
(D) रेंकना
Q.23: किसी विशिष्ट कूटभाषा में, ‘LOAD’ को ‘27241613’ और ‘CLEAN’ को ‘2725231614’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है , तो उसी भाषा में ‘STRIKE’ को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा ?
(A) 1719102389
(B) 2319171098
(C) 1231719089
(D) 2317190189
Q.24: गणितीय चिंहों का वह सही संयोजन चुनें जिसे क्रमिक रूप से * चिंहों के स्थान पर रखने से समीकरण संतुलित हो जाएगा l
252 * 14 * 8 * 100 * 16 * 60
(A) , -, x, +, =
(B) , x, -, +, =
(C) , x, +, -, =
(D) , x, +, =, –
Q.25: दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़े l कथनों में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए , भले ही वह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत हो, निर्धारित करें कि कौन से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं l
कथन:
सभी मंत्री, राजनेता हैं l
सभी पायलट, मंत्री हैं l
कोई भी अभियंता, राजनेता नहीं हैं l
निष्कर्ष:
I. कुछ मंत्री, पायलट हैं l
II. कोई भी अभियंता, मंत्री नहीं हैं l
III. कोई भी अभियंता, पायलट नहीं है l
(A) केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते हैं
(B) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
(C) केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं
(D) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
Thanks for attempt SSC CGL Previous Reasoning Practice Paper in Hindi.