समय और काम प्रतियोगी परीक्षा प्रश्न : Time and Work Questions in Hindi with Solution for Competitive Exams. समय और कार्य गणित के प्रश्न उत्तर एसएससी CHSL एग्जाम के पेपर से लिए गए है |
Time and Work Questions in Hindi
Q.1: A, B की तुलना में तीन गुना कार्यकुशल है l A को किसी कार्य को पूरा करने में B से 24 दिन कम लगते हैं l यदि वे एक साथ मिलकर कार्य करते हैं, तो वह कार्य कितने दिन में पूरा होगा ?
(A) 15
(B) 9
(C) 8
(D) 12
Q.2: A किसी कार्य को 20 दिन में कर सकता है, जबकि B उसी कार्य को 25 दिन में कर सकता है l दोनों एक साथ मिलकर 10 दिन तक कार्य करते हैं और फिर C अकेले शेष कार्य को 10 दिन में पूरा करता है l A, B और C एक साथ उसी कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे ?
(A) 5 दिन
(B) 12 दिन
(C) 8 दिन
(D) 10 दिन
Q.3: A, किसी कार्य के 60% भाग को 18 दिन में कर सकता है, जबकि B उसी कार्य के 40% भाग को 10 दिन में कर सकता हैं l दोनों एक साथ मिलकर 10 दिन तक कार्य करते हैं l C, शेष कार्य को 4 दिन में पूरा करता हैं l C, अकेले समान कार्य को कितने दिन में पूरा करेगा ?
(A) 15
(B) 25
(C) 18
(D) 12
Q.4: अकेले सचिन, ₹8500 के लिए किसी कार्य को दिन में पूरा कर सकता है l लेकिन विष्णु की मदद से, कार्य 6 दिन में पूरा हो जाता है l विष्णु को भुगतान किया जाने वाला हिस्सा ज्ञात करें l
(A) ₹2,000
(B) ₹2,500
(C) ₹3,200
(D) ₹2,400
Q.5: A एक काम को 12 दिनों में कर सकता है l उसने 6 दिन काम किया और फिर काम छोड़ दिया, उसके बाद B ने शेष काम को 10 दिनों में पूरा किया l यदि दोनों एक साथ मिल कर काम करें, तो वे उसी काम को कितने दिनों में पूरा कर लेंगे ?
(A) 7.5
(B) 9.5
(C) 7
(D) 9
Q.6: सुमन और लता एक साथ मिलकर एक काम को 8 दिन में पूरा कर सकती हैं l अगर लता उसी काम को अकेले 12 दिन में कर सकती है, तो सुमन को अकेले उसी काम को करने में कितने दिन लगेंगे ?
(A) 10
(B) 15
(C) 18
(D) 24
Q.7: 40 व्यक्ति प्रतिदिन 10 घंटे काम करते हुए, एक निश्चित कार्य 6 दिन में पूरा करते हैं l 30 व्यक्तियों द्वारा वही कार्य 10 दिनों में पूरा करने के लिए प्रतिदिन कितने घंटे पर्याप्त होंगे ?
(A) 9
(B) 10
(C) 8
(D) 6
Q.8: A एक काम को 6 दिन में पूरा कर सकता है और B उसी काम को 12 दिन में पूरा कर सकता है l अगर वे दोनों एक साथ काम करते हैं, तो इस काम को कितने दिन में पूरा कर पाएंगे ?
(A) 3
(B)
(C) 5
(D) 4
Q.9: A किसी कार्य का एक-छठा हिस्सा 5 दिनों में पूरा कर सकता है और B उसी कार्य का एक-चौथाई हिस्सा 15 दिनों में पूरा कर सकता है l दोनों मिलकर कितने दिनों में उस कार्य को पूरा करेंगे ?
(A) 20 दिन
(B) 25 दिन
(C) 10 दिन
(D) 12 दिन
Q.10: 10 पुरुष या 15 महिलाएं , किसी कार्य को 30 दिन में पूरा कर सकते हैं l 15 पुरुष और 27 महिलाएं, उसी कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकते हैं ?
(A)
(B)
(C)
(D)
समय और काम प्रतियोगी परीक्षा प्रश्न : Time and Work Questions in Hindi
Q.11: 15 व्यक्ति प्रति दिन 6 घंटे काम करके ₹900 कमाते हैं l 20 व्यक्ति प्रति दिन 10 घंटे काम करके कितने रुपये कमाएंगे ?
(A) ₹1,800
(B) ₹2,000
(C) ₹1,500
(D) ₹2,100
Q.12: एक साथ काम करते हुए, A, B और C एक कार्य को 3 दिन में पूरा कर सकते हैं l इसी कार्य को A, 24 दिन में तथा B, 6 दिन में पूरा कर सकता है l इसी कार्य को अकेले C कितने दिनों में पूरा कर सकता है ?
(A) 12
(B) 18
(C) 8
(D) 6
Q.13: X किसी काम को आधे भाग को 20 दिन में पूरा कर सकता है और Y उसी काम के पांचवे भाग को 10 दिन में पूरा कर सकता है l X ने काम शुरू किया और 8 दिन के बाद छोडकर चला गया l फिर Y ने शेष काम को पूरा किया l उन दोनों को यह काम पूरा करने में कुल कितने दिन लगे ?
(A) 50 दिन
(B) 60 दिन
(C) 40 दिन
(D) 48 दिन
Q.14: A, किसी कार्य के 20% भाग को 5 दिन में पूरा करता है और B इसी कार्य का एक-तिहाई भाग 5 दिन में पूरा करता है l वे एक साथ कार्य शुरू करते है लेकिन B, 3 दिन के बाद कार्य छोड़ देता है l कार्य पूरा करने के लिए आवश्यक दिनों की कुल संख्या ज्ञात करें l
(A) 30
(B) 18
(C) 20
(D) 24
Q.15: वरुण और गौरव एक तालाब को क्रमशः 10 और 18 दिन में खोदते हैं l एक साथ मिलकर वह काम पूरा करने के बाद उन्हें कुल ₹7,280 प्राप्त हुए l इस राशि में गौरव का हिस्सा कितना है ?
(A) ₹2,600
(B) ₹2,800
(C) ₹2,700
(D) ₹2,500
Q.16: A और B, किसी कार्य को क्रमशः 27 दिन और 54 दिन में पूरा कर सकते हैं l उन्होंने C की मदद से 9 दिनों में कार्य पूरा कर लिया l अकेले C इस कार्य का भाग कितने दिनों में पूरा करेगा ?
(A) 24
(B) 45
(C) 16
(D) 30
Q.17: अनु, किसी कार्य को 22 दिन में कर सकती है l शमा, अनु से 60% अधिक कुशल है l अकेले शमा, उसी कार्य को कितने दिन में पूरा करेगी ?
(A)
(B)
(C)
(D)
Thanks for attempt समय और काम प्रतियोगी परीक्षा प्रश्न : Time and Work Questions in Hindi for self study of SSC Exams
Maths Practice Set for Competitive Exams
Number System Questions with Answers
Percentage Questions with Answers
Simple and Compound Interest Questions with Answers
Time and Work Questions with Answers
Mensuration Questions with Answers
Algebra Questions with Answers
Trigonometry Questions with Answers
Pipe and Cistern Questions